Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeTop NewsFDI Equity Inflows : देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इक्विटी प्रवाह में...

FDI Equity Inflows : देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इक्विटी प्रवाह में 16 प्रतिशत की गिरावट

- Advertisement -

FDI Equity Inflows

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) इक्विटी प्रवाह में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। शुक्रवार को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस गिरावट के साथ यह घटकर 43.17 अरब डॉलर रहा है।

वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान देश में FDI इक्विटी प्रवाह 51.47 अरब डॉलर था। चालू वित्त वर्ष के शुरूआती 9 महीने के दौरान कुल एफडीआई प्रवाह 60.34 अरब डॉलर का रहा। इसमें इक्विटी प्रवाह, आय का फिर से निवेश करना और अन्य पूंजी शामिल है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 67.5 अरब डॉलर था।
आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में सर्वाधिक 10.25 अरब डॉलर एफडीआई कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में आया।

आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भी इक्विटी प्रवाह घटकर 12 अरब डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 21.46 अरब डॉलर था। इस दौरान कुल एफडीआई प्रवाह 17.94 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 26.16 अरब डॉलर था।

सिंगापुर अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान 11.7 अरब डॉलर के निवेश के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। वही अमेरिका से इस अवधि के दौरान 7.52 अरब डॉलर, मॉरीशस से 6.58 अरब डॉलर, केमैन आइलैंड्स से 2.74 अरब डॉलर, नीदरलैंड से 2.66 अरब डॉलर और ब्रिटेन से 1.44 अरब डॉलर का निवेश आया।

Also Read : श्रमिकों के लिए E-Shram Portal की शुरूआत, जानिए इसके फायदें

Also Read : Share Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1300 अंक उछला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR