Link PAN With LIC
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ आने ही वाला है। लाखों निवेशक इस आईपीओ का पिछले एक साल से इंतजार कर रहे हैं। इस आईपीओ में एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए खास छूट दी गई है। इसके अलावा एलआईसी के आईपीओ में 20 फीसदी तक आॅटोमैटिक रूट से विदेशी निवेश की मंजूरी दे दी गई है।
पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार एफडीआई नियमों में बदलाव कर सकती है। इसी के तहत शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आईपीओ-बाउंड एलआईसी में 20 फीसदी तक एफडीआई की अनुमति दे दी गई है। आने वाले कुछ ही दिनों में एलआईसी का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा।
पॉलिसी में पैन लिंक करवाना अनिवार्य
एलआईसी ने अपने कर्मचारियों के लिए 5 प्रतिशत शेयर और पॉलिसीधारकों के लिए 10 फीसदी शेयर रिजर्व रखें हैं। अगर आपको LIC का आईपीओ लेना है तो आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पैन कार्ड लिंक कराना होगा।
अत: यदि आप भी एलआईसी के पॉलिसीधारक हैं तो 28 फरवरी 2022 तक एलआईसी की वेबसाइट पर अपना पैन कार्ड लिंक करवा लें। यदि 28 फरवरी तक आपकी पॉलिसी में पैन लिंक नहीं होगा तो एलआईसी के आईपीओ में निवेश नहीं कर सकेंगे। आप आसानी से आनलाइन अपने पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं।
इन स्टेप में करें पैन डिटेल अपडेट
- एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Online PAN Registration’ विकल्प चुनें।
- अब रजिस्ट्रेशन पेज पर Proceed पर क्लिक करें।
- नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर भरें।
- इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें।
- अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा।
- फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें।
92 लाख पॉलिसीधारकों के डीमैट खाते
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एलआईसी के लगभग 92 लाख पॉलिसीधारकों के पास उनकी पॉलिसियों से जुड़े डीमैट खाते हैं। सरकार को उम्मीद है कि 28 फरवरी तक एक करोड़ से अधिक पॉलिसीधारकों के डीमैट खाते उनकी नीतियों से जुड़े होंगे।
Also Read : LIC Policy का नहीं पता स्टेटस, इन आसान स्टेप्स से करें चेक
Also Read : LIC IPO की बड़ी खबर, कैबिनेट ने 20 प्रतिशत एफडीआई को दी मंजूरी