HLL Lifecare
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सरकार ने हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक सेवाएं देने वाली एचएलएल लाइफकेयर (HLL Lifecare) की रणनीतिक बिक्री को संभावित खरीदारों के लिए रुचि पत्र जमा करने की समयसीमा बढ़ाकर 14 मार्च कर दी है। सरकार की ओर से निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने स्वास्थ्य क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम में 100 प्रतिशत शेयरिंग की बिक्री के लिए 14 दिसंबर, 2021 को बोलियां आमंत्रित की थीं।
इसके लिए ईओआई जमा करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2022 थी लेकिन इसे बढ़ाकर 28 फरवरी किया गया था। अब फिर से सरकार ने खरीदारों के लिए रुचि पत्र जमा करने की समयसीमा बढ़ाई है। अब ईओआई जमा करने की अंतिम तारीख 14 मार्च होगी।
विभाग ने बताया कि इच्छुक बोलीदाताओं ने समयसीमा बढ़ाने का आग्रह किया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। 31 मार्च, 2021 तक HLL की अधिकृत पूंजी 300 करोड़ रुपये और चुकता शेयर पूंजी 15.53 करोड़ रुपये थी। बोलियां की समयसीमा बढ़ाने से एचएलएन की रणनीतिक बिक्री अब अगले वित्त वर्ष में पूरी हो सकेगी।
कई प्रकार के गर्भ निरोधक उत्पाद का विपणन करती है कंपनी
जानना जरूरी है कि एचएलएल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करती है। एचएलएल लाइफकेयर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाला सार्वजनिक उपक्रम है। यह कंपनी कई प्रकार के गर्भ निरोधक उत्पाद, महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद, अस्पतालों के लिए आपूर्ति तथा अन्य फार्मा उत्पादों का विनिर्माण और विपणन करती है।
इसके साथ ही यह स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए सलाहकार सेवाएं भी देती है। इसके साथ ही कंपनी स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी ढांचागत परियोजनाओं के लिए अनुबंध पर सेवाएं भी प्रदान करती है।
Also Read : LIC IPO की बड़ी खबर, कैबिनेट ने 20 प्रतिशत एफडीआई को दी मंजूरी