Google Play Pass
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
गूगल ने आज से प्ले स्टोर में प्ले पास सेक्शन भी शुरू कर दिया है। भारत में इस हफ्ते से ये सभी एंड्राइड यूजर्स के लिए जारी हो जाएगा। गूगल ने कहा कि इस सेवा से न केवल यूजर्स को बेनेफिट होगा बल्कि इंडियन डेवलपर को अपने ग्लोबल यूजरबेस को बढ़ाने और नई रेवेन्यू स्ट्रीम को अनलॉक करने के लिए एक नया अवसर मिलेगा।
दरअसल, प्ले पास गूगल की एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो यूजर्स को विज्ञापनों, इन-ऐप खरीदारी और एडवांस पेमेंट के बिना कई ऐप और गेम का एक्सेस आॅफर करती है। फिलहाल यह 90 देशों में उपलब्ध है। यह सर्विस गूगल प्ले पास 59 देशों के डेवलपर से 41 कैटेगरी में 1,000 से ज्यादा टाइटल्स का कलेक्शन पेश करेगा। इस सूची में अब भारत का नाम भी शामिल हो गया है।
जानना जरूरी है कि Play Pass में कई लोकप्रिय गेम जैसे जंगल एडवेंचर्स, वर्ल्ड क्रिकेट बैटल 2, मॉन्यूमेंट वैली, यूटर, यूनिट कन्वर्टर और आॅडियोलैब शामिल हैं। इसके अलावा इसमें कुछ यूटिलिटी ऐप फोटो स्टूडियो प्रो, किंगडम रश फ्रंटियर्स टीडी भी दिए गए हैं।
गौरतलब है कि गूगल की इस प्ले पास सर्विस को सबसे पहले 2019 में में लॉन्च किया गया था। गूगल का राइवल एप्पल भी अपने यूजर्स के लिए इसी तरह की एक सर्विस आफर करता है जिसका नाम एप्पल आर्केड है। ये सर्विस यूजर्स को कुछ सिलेक्टेड गेमिंग टाइटल्स का एक्सेस आफर करती है।
एक महीने का फ्री ट्रायल (Google Play Pass)
गूगल प्ले पास (Google Play Pass) फिलहाल एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ पेश किया जाएगा। फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन लेने के मंथली पेमेंट करना होगा, जोकि 99 रुपये से शुरू होती है। यूजर्स 1 साल का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। जिसकी कीमत 899 रुपये है। इसके अलावा, गूगल इंडियन यूजर्स को प्रीपेड मंथली आॅप्शन भी आॅफर कर रहा है जिसकी शुरूआती कीमत 109 रुपये है।
Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट
Also Read : Ukraine Crisis से ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक सुरक्षित लौटे एक हजार अधिक लोग: विदेश सचिव