Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessPrice of Guarseed and Coriander : कमजोर मांग के कारण घटी ग्वारसीड...

Price of Guarseed and Coriander : कमजोर मांग के कारण घटी ग्वारसीड और धनिया की कीमत, जानें नया दाम

- Advertisement -

Price of Guarseed and Coriander
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण वायदा कारोबार में आज सोमवार को ग्वारसीड की कीमत 40 रुपये की गिरावट आई। वहीं धनिया की कीमत भी 86 रुपये रुपए कम हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्वारसीड की कीमत 40 रुपए घटकर 5909 रुपए प्रति क्विन्टल दर्ज की गई है।

एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 रुपये अथवा 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,909 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई जिसमें 49,035 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बताया गया है कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के कारण वायदा कारोबार में ग्वारसीड कीमतों में गिरावट आई।

धनिया की कीमत में 86 रुपए की गिरावट

वहीं दूसरी ओर धनिया की कीमत 86 रुपए की गिरावट के साथ 11,000 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। एनसीडीईएक्स में धनिया के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 86 रुपये अथवा 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,000 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 14,180 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: यहां धनिया वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट

Also Read : Ukraine Crisis से ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक सुरक्षित लौटे एक हजार अधिक लोग: विदेश सचिव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR