इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Indian Railway: रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे में काफी बड़ी राहत प्रदान की है। यह राहत होली त्योहार में अपने घरों की ओर प्रस्थान करे रहे यात्रियों के लिए भी होगी। भारतीय रेलवे महाशिवरात्रि वाले दिन यानी एक मार्च से सभी ट्रेनों को संचालन करने का ऐलान किया है। इन में वह ट्रेनें भी शामिल हैं, जिन्हें भारतीय रेलवे ने कोहरे की वजह से रद्द किया था। इसके अलावा भारतीय रेलवे इस होली के पर्व पर 250 स्पेशल ट्रेनें को चालने का भी ऐलान किया है।
स्पेशल ट्रेन चलेगी 7 से 20 मार्च तक (Indian Railway)
इस मौके पर रेल मंत्रालय का ने कहा है कि इससे होली और गर्मी छुट्टियों में घर जाने वाले रेल मुसाफिरों को टिकट हासिल करने में आसानी होगी। रेलवे होली के लिए ढाई सौ स्पेशल ट्रेन भी चलाने जा रही है। इन ट्रेनों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। यह ट्रेनें 7 मार्च से 20 मार्च के बीच चलाई जाएंगी।
स्पेशल ट्रेना का किराया होगा 30 फीसदी ज्यादा (Indian Railway)
हालांकि स्पेशल ट्रेनों का किराया बाकी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए की तुलना में 30 फ़ीसदी ज्यादा होगा। वहीं, रेलवे ने सर्दियों के दौरान ट्रेनों को कोहरे की वजह से रद्द करना पड़ा था। हालांकि अब कल से रेलवे सेवा सामान्य होने जा रही है। इससे रेल मुसाफिरों आराम मिलने वाला है। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है।
Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट
Also Read : Ukraine Crisis से ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक सुरक्षित लौटे एक हजार अधिक लोग: विदेश सचिव