इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Bihar Budget: बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को 2022-23 के लिए प्रदेश का राजस्व अधिशेष का बजट पेश किया। हालांकि इस बजट में वित्त मंत्री किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया। वित्त मंत्री ने इस बजट के जरिए बिहार के शिक्षा, उद्योग, कृषि और ग्रामीण-शहरी बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया गया है।
विधानसभा में बजट पेश करते हुए प्रसाद ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में बिहार का कुल व्यय 2,37,691.19 करोड़ रुपये और प्राप्तियां 2,37,891.94 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। अगले वित्त वर्ष में कुल खर्च 2,37,691.19 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो 2021-22 के 2,18,302.70 करोड़ रुपये के बजट अनुमान से 19,388.49 करोड़ रुपये अधिक है।
राज्य की जीडीपी की वृद्धि दर 9.8 प्रतिशत रहने का अनुमान (Bihar Budget)
प्रसाद ने कहा कि 2022-23 में राजस्व अधिशेष 4,747.84 करोड़ रुपये रहेगा। इस राशि का इस्तेमाल सड़क, भवन, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों और सिंचाई योजनाओं में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 9.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद के 3.47 प्रतिशत पर रहेगा।
सरकार का शिक्षा और स्वास्थ्य पर करेगी करोड़ रुपए खर्च (Bihar Budget)
उन्होंने बताया कि 2022-23 में शिक्षा विभाग का खर्च 39,191.87 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र का खर्च 16,134.39 करोड़ रुपये रहेगा। हमारी सरकार इन दोनों क्षेत्रों को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है। इसके अलावा ‘सात निश्चय’ कार्यक्रम के दूसरे चरण के लिये सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।
Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट
Also Read : Ukraine Crisis से ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक सुरक्षित लौटे एक हजार अधिक लोग: विदेश सचिव
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube