Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeTop NewsMicrosoft कॉर्प के सीईओ Satya Nadella के बेटे का 26 की उम्र...

Microsoft कॉर्प के सीईओ Satya Nadella के बेटे का 26 की उम्र में निधन

- Advertisement -

Microsoft

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कॉर्प के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) के बेटे जैन नडेला का 26 की उम्र में निधन हो गया है। जैन नडेला सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित थे। यह जानकारी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक्सीक्यूटिव स्टाफ को एक ईमेल में दी है।

सत्या नडेला कई अवसरों पर बताते रहे हैं कि उनके करियर में बेटे जैन का बहुत योगदान है। एक बार उन्होंने कहा था, ‘जैन के पैदा होने के बाद मेरे लिए चीजें बदलने लगीं। उसके जन्म ने हर चीज पर असर किया। मैं कैसे सोचता हूं, कैसे लीड करता हूं और किस तरह लोगों से रिलेट करता हूं…ये सब जैन के आने से बदल गया।

टेक्नोलॉजी को काफी वैल्यू

इतना ही नहीं, सत्या नडेला की पत्नी अनु नडेला ने भी एक बार कहा था कि उनके बेटे जैन को बचाने में टेक्नोलॉजी का बहुत योगदान रहा। इस कारण उनके परिवार में टेक्नोलॉजी को काफी महत्व देता है।

Also Read : LIC IPO में बच्चों की पॉलिसी पर भी मिलेगा रिजर्वेशन, जानिए और किन्हें मिल सकता है लाभ

Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR