Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeKaam ki BaatLIC Dhan Rekha Policy : ग्राहकों को मिलेंगे जबरदस्त फायदें

LIC Dhan Rekha Policy : ग्राहकों को मिलेंगे जबरदस्त फायदें

- Advertisement -

LIC Dhan Rekha Policy
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। ये सरकारी कंपनी अक्सर शानदार योजनाएं लेकर आती है। एलआईसी में बिना किसी रिस्क के निवेश किया जा सकता है। यहां सबसे सुरक्षित निवेश होता है। एलआईसी की विभिन्न योजनाओं में एक है धन रेखा पॉलिसी।

आज हम आपको एलआईसी के इस नए प्लान के बारे में बताएंगे। यह स्कीम ग्राहकों को जबरदस्त फायदा देने वाली है। इसमें बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अंतराल पर सवाईवल लाभ के तौर पर दिया जाएगा, इसके लिए पॉलिसी चालू स्थिति में होनी चाहिए।

न्यूनतम 200000 की बीमित राशि

इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसके मैच्योर होने पर पॉलिसी धारक को पहले मिल चुकी राशि को काटे बिना पूरी बीमित राशि दी जाती है। इस योजना के तहत न्यूनतम 200000 की बीमित राशि निवेश की जा सकती है जबकि अधिकतम के लिए कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इसमें निवेश के लिए कुछ शर्तें दी गई है जिसके अनुसार 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है. वही इसकी अधिकतम उम्र सीमा भी 35 साल से लेकर 55 साल तक है।

LIC Dhan Rekha Policy की खास बातें

  • कंपनी ने इस पॉलिसी को तीन अलग-अलग टर्म के साथ पेश किया है।
  • इसमें 20 साल, 30 साल और 40 साल के टर्म प्लान है।
  • वैसे आप किसी एक टर्म को सेलेक्ट कर सकते हैं, आपको प्रीमियम की राशि इसी के हिसाब से देनी होगी।
  • यदि आप 20 साल वाली टर्म को चुनते हैं तो आपको 10 साल तक प्रीमियम देना होगा।
  • यदि आप 30 साल वाले टर्म को सेलेक्ट करते हैं तो आपको 15 साल तक प्रीमियम देना होगा।
  • वही 40 साल वाली टर्म को सेलेक्ट करने पर आपको 20 साल तक प्रीमियम देना होगा।
  • इन सबके अलावा आप सिंगल प्रीमियम का भी भुगतान कर सकते हैं।

Also Read : LIC IPO में बच्चों की पॉलिसी पर भी मिलेगा रिजर्वेशन, जानिए और किन्हें मिल सकता है लाभ

Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR