Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessReliance And Future Retail : फ्यूचर रिटेल के 30 हजार कर्मचारियों को...

Reliance And Future Retail : फ्यूचर रिटेल के 30 हजार कर्मचारियों को नौकरी देगा रिलायंस

- Advertisement -

Reliance And Future Retail

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
फ्यूचर रिटेल के आनलाइन और आफलाइन कारोबार समेटने के बाद, उसके हजारों कर्माचरियों की नौकरियों पर सकंट खड़ा हो गया है। लेकिन रिलायंस रिटेल ने जिन स्टोर्स का नियंत्रण अपने हाथों में लिया है उन स्टोर्स के करीब 30 हजार कर्मचारियों की नौकरियां सुरक्षित हैं। रिलायंस रिटेल इन स्टोर्स की रिब्रॉंडिंग के साथ साथ स्टोर्स में काम करने वाले कर्मचारियों को भी अपने पे-रोल पर रख रहा है।

फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के ऐसे कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है, जो रिलायंस द्वारा नियंत्रित स्टोर्स में काम नहीं करते। रविवार से फ्यूचर रिटेल के ज्यादातर स्टोर्स पर ताला पड़ा है। आॅनलाइन कारोबार की वेबसाइट भी ठप्प है। हजारों परिवारों की रोजी रोटी पर बेरोजगारी का संकट मंडरा रहा है। ऐसे उन स्टोर्स के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है जिनका संचालन अब रिलायंस रिटेल करेगा।

कर्मचारियों में खुशी की लहर

मुंबई के बिग बाजार में काम करने वाले मनीष चाके, रिलायंस रिटेल के पे-रोल पर लिए जाने की खबर से उत्साहित हैं। मनीष के मुताबिक मुझे लगा था कि मेरी भी नौकरी बस अब जाने ही वाली है। देश में पहले भी जब कोई बड़ी कंपनी बंद होती थी तो हजारों लोग सड़क पर आ जाते थे। हम भी डरे हुए थे पर तभी रिलायंस ने मेरे साथ साथ मेरे साथियों की नौकरी भी बचा ली।

देहरादून के दीपक भी फ्यूचर रिटेल (Future Retail) के उन हजारों कर्मचारियों में से एक है जिनकी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा था। दीपक ने कहा कि ह्लयह एक सपने जैसा है कुछ दिन पहले तक सिर पर बेरोजगारी की तलवार लटक रही थी। भविष्य में क्या करूंगा कुछ समझ में नही आ रहा था। फिर अचानक रिलायंस रिटेल ने स्टोर्स का संचालन अपने हाथों में ले लिया। हमें भरोसा दिया गया है कि हमारी नौकरियां अब नहीं जाएंगी।

Future Retail के कर्मचारियों का क्या होगा

फ्यूचर रिटेल के कर्मचारियों की नौकरियों का क्या होगा, इस पर कंपनी ने अभी कोई स्पष्ट बयान नही दिया है। परंतु रिलायंस रिटेल ने अपने नियंत्रण वाले स्टोर्स के करीब 30 हजार कर्मचारियों को नौकरियां आॅफर करके उनपर आया खतरा टाल दिया है।

Also Read : ATF Price Hike : जेट इंधन की कीमतों में 3.3 फीसदी का उछाल

Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR