Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessPnb Change The Rules पीएनबी अप्रैल से करने जा रहा बड़ा बदलाव,...

Pnb Change The Rules पीएनबी अप्रैल से करने जा रहा बड़ा बदलाव, अब 10 लाख से अधिक रुपए के चेक के निपटान के लिए ग्राहकों दोबार करना होगा पुष्टि

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।

Pnb Change The Rules: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लिए यह एक बड़ी खबर है,ज जिसको जानना इन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। पीएनबी अगले महीने अप्रैल माह की 4 तारीख से कुछ बदलाव करने जा रहा है।  बैंक अब 4 अप्रैल से 10 लाख रुपये या उससे अधिक मूल्य के चेक का निपटान उसे जारी करने वाले से दोबारा उसकी पुष्टि करने के बाद ही करेगा। यह जानकारी मंगलवार को पीएनबी ने दी।

धोखाधड़ी को देखते हुए बैंक ने उठाया कदम (Pnb Change The Rules)

अपने बयान में बैंक ने कहा कि चेक को लेकर हुआ बदलाव बड़ी राशि के चेक के मामले में धोखाधड़ी की आशंका से बैंक ग्राहकों को बचाने के लिये यह कदम उठाया गया है। बैंक ने रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश के अनुरुप 50,000 रुपये और उससे ऊपर के सीटीएस (चेक ट्रंकेशन सिस्टम) समाशोधन की व्यवस्था एक जनवरी, 2021 से लागू की थी।  सीटीएस इलेक्ट्रॉनिक रूप से चेक के समाशोधन की व्यवस्था है।

ग्राहकों को पीपीएस के तहत उच्च मूल्य के चेक के निपटान को लेकर खाता संख्या, चेक नंबर, चेक अल्फा कोड, जारी करने की तारीख, राशि, लाभार्थी का नाम जैसे विवरण साझा करने होंगे।  बैंक के अनुसार, जो चेक पीपीएस के तहत पंजीकृत होंगे, उन्हें ही विवाद समाधान व्यवस्था के तहत स्वीकार किया जाएगा।

इस प्रणाली को एनपीसीआई ने किया तैयार (Pnb Change The Rules)

सकारात्मक भुगतान प्रणाली को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तैयार किया है। इस व्यवस्था के तहत उच्च मूल्य के चेक जारी करने वाले ग्राहकों को कुछ जरूरी जानकारी की दोबारा से पुष्टि करनी होती है।

सकारात्मक भुगतान प्रणाली अप्रैल से होगी अनिवार्य (Pnb Change The Rules)

आरबीआई ने कहा है कि सुविधा का लाभ उठाना खाताधारक पर निर्भर है, लेकिन बैंक पांच लाख रुपये और उससे अधिक के चेक के समाशोधन के लिये इसे अनिवार्य बनाने पर विचार कर सकते हैं। वहीं,  पीएनबी ने कहा कि अगले महीने से 10 लाख रुपये और उससे अधिक के चेक के समाशोधन के लिये सकारात्मक भुगतान प्रणाली अनिवार्य होगी।

Also Read : ATF Price Hike : जेट इंधन की कीमतों में 3.3 फीसदी का उछाल

Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR