Thursday, October 24, 2024
Thursday, October 24, 2024
HomeCommoditiesPetrol And Diesel Price आज पेट्रोल डीजल के भाव इस प्रकार, जानिए आपके...

Petrol And Diesel Price आज पेट्रोल डीजल के भाव इस प्रकार, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

- Advertisement -

Petrol And Diesel Price 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Petrol And Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतें आसमान छूने के बावजूद तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 2 मार्च को कोई बदलाव देखने को नहीं मिल है। 2017 से भारत में पेट्रोल डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। यूक्रेन-रूस संघर्ष के बीच कच्चे तेल की कीमतें आसमान छूने के बावजूद, भारतीय बाजार में रविवार 27 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है।

प्रमुख शहरों में भाव इस प्रकर

Petrol Diesel Price Today 1 March 2022
Petrol Diesel Price Today 2 March 2022

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल फिलहाल 95.41 रुपये प्रति लीटर है जबकि शहर में डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 109.98 रुपये और 94.14 रुपये है। पिछले साल नवंबर में खुदरा दरों को रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद से ईंधन की कीमतें स्थिर हैं। तेल विपणन कंपनियों ने लगभग चार महीनों से पेट्रोल और डीजल की दरें न तो बढ़ाई हैं और न ही घटाई हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

CITY PETROL (PER LITRE) DIESEL (PER LITRE)
नई दिल्ली Rs 95.41 Rs 86.67
मुंबई Rs 109.98 Rs 94.14
चेन्नई Rs 101.40 Rs 91.43
कोलकाता Rs 104.67 Rs 89.79
हैदराबाद Rs 108.20 Rs 94.62
बैंगलोर Rs 100.58 Rs 85.01

 

हर दिन सुबह जारी होते हैं पेट्रोल डीजल के भाव

Petrol Diesel Price Today 1 March 2022
Petrol Diesel Price Today 2 March 2022

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। उसके बाद इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम अपने अपने पंपों पर आज के भाव से मिलने वाले पेट्रोल डीजल के रेट्स तय करती हैं।

Petrol And Diesel Price 

Also read:- Corona Update Today 2 March 2022 भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 7,554 नए मामले, 223 लोगो की मौत

Also read:- Best Portable AC In India Under 1000 अच्छे डिस्काउंट में अमेज़न पर मिल रहे है ये बेहतरीन पोर्टेबल AC, न गवाए मौका

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR