Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessPaytm QR Code स्टेशन में बिना लाइन लगाकर भी ले सकते हैं...

Paytm QR Code स्टेशन में बिना लाइन लगाकर भी ले सकते हैं अनारक्षित व प्लेटफॉर्म टिकट, आईआरसीटी ने टिकट बेचने के लिए इस कंपनी के साथ किया पार्टनशिप

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Paytm QR Code: पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करने वाले वाले ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। अगर आप पेटीएम एप का उपयोग करते हैं तो आपको स्टेशनों पर रेल टिकट खरीदने के लिए लगने वाली लंबी लाइनों से छुट करारा मिल सकता है। आपको बता दें कि  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) के जरिए टिकट बेचने के लिए Paytm के साथ एक पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत अब भारत भर के रेलवे स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इस मशीन के माध्यम से ATVM पर Paytm QR कोड स्कैन कर UPI के जरिए पेमेंट करके आप अपना टिकट खऱीद सकते हैं।

मिलेगी अनारक्षित व प्लेटफॉर्म टिकट (Paytm QR Code)

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के बीच कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई के ज़रिए टिकट बुक करने का विकल्प दे रहा है। रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए ATVM टच-स्क्रीन बेस्ड मशीन हैं जो यात्रियों को स्मार्ट कार्ड के बिना डिजिटल पेंमेंट करने की अनुमति देंगे। यात्री स्क्रीन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अनारक्षित ट्रेन टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं।  इसके अलावा अपनी सीज़नल टिकटों को रिन्यू करा सकते हैं और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज भी कर सकते हैं।

हमने क्यूआर कोड क्रांति की शुरुआत (Paytm QR Code)

इस पर पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा  कि भारत में हमने क्यूआर कोड क्रांति की शुरुआत की है और हम रेलवे स्टेशनों पर टिकटिंग को आसान बनाने के लिए इसे आगे बढ़ाते हुए खुश हैं.। IRCTC के साथ हमारी पार्टनरशिप के ज़रिए, हम भारतीय रेलवे की ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों पर पेटीएम क्यूआर सॉल्यूशन ला रहे हैं।

ऐसे करें AVTM का उपयोग (Paytm QR Code)

  • अगर आप AVTM से टिकट को बुक कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले रूट का चयन करें या रिचार्ज के लिए स्मार्ट कार्ड नंबर दर्ज करें.
  • .पेमेंट ऑप्शन के रूप में पेटीएम चुनें.
  • .ट्रांजेक्शन को आसानी से पूरा करने के लिए स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  • .एक फिजिकल टिकट जनरेट होगा या अगर आपने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने का विकल्प चुना था तो रिचार्ज हो जाएगा।

Also Read : Gold Latest Price : सोने की कीमत में उछाल, चांदी हुई सस्ती

Also Read : Share Market Open Gap Down : रूस के तेज हमलों के बीच सेंसेक्स 900 अंक गिरा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR