Jet Airways
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने आज अपने नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति की। संजीव कपूर को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जेट एयरवेज फिर से अपना परिचालन शुरू करने की तैयारियों में लगी हुई है। कर्ज बोझ बढ़ने के बाद उसे अपना परिचालन बंद करना पड़ा था जिसके बाद जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम ने उसे नया जीवन दिया है।
कुछ दिन पहले ही जेट एयरवेज ने श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुल गुणतिलक को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया था। जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम के प्रमुख साझेदार मुरारी लाल जालान ने कहा, सीईओ के रूप में संजीव और सीएफओ के रूप में विपुल का साथ पाकर मुझे विश्वास है कि जेट एयरवेज (Jet Airways) अपनी खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करेगी।
कपूर ओबेरॉय होटल्स ऐंड रेजॉटर्स में प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने स्पाइसजेट, गोएयर तथा विस्तारा में भी कई पदों पर काम किया है। एयरलाइन ने कहा कि कपूर जेट एयरवेज के साथ चार अप्रैल से कामकाज शुरू करेंगे।
Also Read : Share Market Open : नहीं थम रही बिकवाली, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का
Also Read : LIC ने सुनील अग्रवाल को नियुक्त किया चीफ फाइनेंशियल आफिसर