Special Trains On Holi
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
होली पर्व के उपलक्ष्य में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। दरअसल, होली पर भारत में हजारों लोग खासतौर पर श्रमिक अपने अपने घर वापिस जाते हैं। इस कारण ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। एक ओर, पश्चिमी रेलवे जोन ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, वहीं सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से बलिया के बीच होली स्पेशन ट्रेनों की 22 ट्रिप का भी ऐलान किया है। आइए जानते हैं रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें के बारे में
ट्रेन नंबर 09035 बांद्रा टर्मिनस से 16 मार्च को 11.00 AM बजे छूटकर अगले दिन सुबह 4 बजे भगत की कोठी पर पहुंचेगी। 17 मार्च को ट्रेन नंबर 09036 भगत की कोठी से 11.40 AM बजे छूटेगी और अगले दिन बोरीवली 04.15 AM बजे पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेनें वापी, बोरीवली, सूरत, भरूच, आणंद, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसणा, पाटन, रानीवाड़ा, भीलड़ी, मारवाड़ भीनमाल, मोडरन, जालोर, समदरी, मोकलसर और लूनी में रुकेगी।
ट्रेन नंबर 09039 मुंबई सेंट्रल से 16 मार्च को 11.55 PM पर छूटकर अगले दिन 7.25 PM पर जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 17 मार्च को ट्रेन 09040 जयपुर से 9.15 PM बजे छूटेगी और अगले दिन 3.10 PM पर बोरीवली पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस से 14 मार्च को 9.45 PM पर छूटकर अगले दिन 10.30 AM पर भावनगर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 09006 भावनगर से 16 मार्च को 10.10 PM छूटकर उसी दिन 11.25 PM पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01001 लोकमान्य तिलक से 7 मार्च से 30 मार्च के बीच हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 2.15 PM पर छूटकर तीसरे दिन 01.45 AM पर बलिया पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 01002 बलिया से 9 मार्च से 1 अप्रैल तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को छूटकर तीसरे दिन 03.35 AM पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
Also Read : Pinnacle Industries भारत में लगाएगी Electric Vehicles का कारखाना, 2000 करोड़ का करेगी निवेश