Ukraine Russia Conflict
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को आज 10 दिन हो चुके हैं। रूसी हमलों में यूक्रेन के ज्यादातर हिस्से तबाह हो चुके हैं। इसी बीच भारतीयों को यूक्रेन से निकालने का आप्रेशन अभी भी जारी है। आप्रेशन गंगा के तहत हजारों भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकाल दिया गया है और आगे भी ये आप्रेशन जारी रहेगा।
वहीं अब रूस ने भी ये ऐलान किया है कि यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए सीजफायर किया गया है। कहा गया कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता है तब तक रूस की तरफ से कोई हमला नहीं किया जाएगा।
भारतीय छात्रों को निकालने के लिए रूस तैयार
रूसी राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि रूस भारतीय छात्रों और अन्य विदेशी नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए पूरी तरह से तैयार है और जब तक सभी निकल नहीं जाते तब तक कोई हमला नहीं करेगा।
यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट दिल्ली पहुंची
मालूम हो कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची है। यहां एक छात्रा ने बताया कि हमारे लिए वहां रहना असंभव था, हम केंद्र सरकार का आभार जताते हैं कि वे हमें वहां से निकालकर यहां वतन वापस लाए। आज वापस आकर हम बहुत प्रसन्न हैं।