Monday, January 27, 2025
Monday, January 27, 2025
HomeBusinessCryptocurrency Prices Today रूस और यूक्रेन के युद्ध ने मारी क्रिप्टोकरेंसी के...

Cryptocurrency Prices Today रूस और यूक्रेन के युद्ध ने मारी क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में सेंध, मार्केट कैपिटलाइजेशन गत 24 घंटों में कम हुआ 4.49 फीसदी से ज्यादा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।  

Cryptocurrency Prices Today: रुस और यूक्रेन के बीच जारी पिछले 10 दिनों से सैन्य युद्ध से क्या घरेलू बाजार क्या अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों का ही हाल मौजूदा समय काफी बुरा है। इस युद्ध ने समस्त अर्थव्यवस्था पर अपना व्यापक असर ड़ाला है। इससे क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया भी अछूती नहीं रही है। पिछले 24 घंटों से लेकर शनिवार तक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के कैपिटलाइजेशन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट 4.49 फीसदी से ज्यादा की है। मौजूदा समय क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के कैपिटलाइजेशन 1.75 लाख करोड़ डॉलर पर रहा है।

ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी गिरावट (Cryptocurrency Prices Today)

अगर इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो पिछले 24 घंटों में इसमें भी 3.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 83.23 अरब डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) 14.08 अरब डॉलर पर रहा है जो पिछले 24 घंटे की क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम की करीब 16.92 फीसदी होता है।

Stablecoins का टोटल वॉल्यूम  रहा 69.85 अरब डॉलर (Cryptocurrency Prices Today)

इसी अवधि में stablecoins में टोटल वॉल्यूम 69.85 अरब डॉलर रहा जो कि पिछले 24 घंटे के क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम का करीब 83.92 फीसदी होता है। पिछले 24 घंटे के दौरान बिटकॉइन की बाजार हिस्सेदारी में 0.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। अब यह 42.44 फीसदी पर नजर आ रही है। इससे पहले आज यानी 5 मार्च की सुबह बिटकॉइन 39,047.24 डॉलर पर नजर आ रहा था।

ईथेरियम में 2.6 फीसदी की गिरावट (Cryptocurrency Prices Today)

पिछले 24 घंटे में ईथेरियम 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 2,09,584.5 पर नजर आ रहा है। इसके अलावा इसी अवधि Cardano 2.98 फीसदी की गिरावट के साथ 66.86 रुपये और Avalanche 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 6,003.3 रुपये पर नजर आ रहा है।

अन्य क्रिप्टों बाजार में भी रही गिरावट (Cryptocurrency Prices Today)

इसके अलावा Polkadot 3.65 फीसदी की गिरावट के साथ 1,319.01 रुपये पर और Litecoin 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 8,058 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं Tether 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 79.52 रुपये पर नजर आ रहा है।

Memecoin SHIB, Dogecoin और Terra LUNA में भी गिरावट (Cryptocurrency Prices Today)

वहीं, कल से लेकर आज तक Memecoin SHIB 1.96 फीसदी की गिरावट दिखने को मिली है। अगर बात Dogecoin की करें तो यह भी गिरावट के अछूता नहीं हैं। इसमें भी  1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 9.79 रुपये और Terra (LUNA)10.78 फीसदी की गिरावट के साथ 6,549.03 रुपये पर नजर आ रहा है।

Also Read : Pinnacle Industries भारत में लगाएगी Electric Vehicles का कारखाना, 2000 करोड़ का करेगी निवेश

Also Read : देश का Foreign Exchange Reserves 1.425 बिलियन डालर घटा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR