WhatsApp Tips And Tricks
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
वॉट्सएप एक ऐसा मेस्सेंजिंग प्लेटफार्म है जिसका यूज़ सबसे ज़्यादा किया जाता है। यह प्लेटफार्म अपनों से जुड़े रहने के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। लेकिन ऐसे में अगर आप कभी गलती से ‘डिलीट फॉर मी’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दे और वो मैसेज आपके लिए बहुत ज़रूरी तो ऐसे में आप आसान ट्रिक से वापिस रिट्रीव कर सकते है।
जानिए कैसे कर सकते है रिट्रीव
आप डिलीट किये गए मैसेज को क्लाउड की मदद से रिकवर कर सकते हैं। आपको बता दे कि वॉट्सएप आपकी सभी मैसेज और चैट का बैकअप रखता है। ये बैकअप क्लाउड में सेव हो जाता है। Default में ये समय रात के 2 से 4 बजे का तय रहता है।
इस समय यूज कम होने के कारण से समय DEAFULT में रखा जाता है। ऐसे में अगर आप वॉट्सएप का एक्सेस खो देते हैं, तो आप क्लाउड में अपलोड इस बैकअप के जरिए सारा डेटा वापिस ला सकते हैं।
ऐसे भी कर सकते है रिट्रीव
- अगर आपके पास क्लाउड में ये बैकअप सेव नहीं है फिर भी आप दूसरी तरह से भी वॉट्सएप का बैकअप वापिस हासिल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपने ANDROID फोन के फाइल मैनेजर में जाना होगा। यहां आपको एंड्रॉयड फोल्डर ढूंढना है।
- इसके अन्दर आपको वॉट्सएप नाम का फोल्डर दिखेगा। इसमें जाकर आप बैकअप फोल्डर का नाम ‘msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12’ से बदलकर ‘msgstore.db.crypt12’ कर दें।
- इस तरह जिस दिन तक के मैसेज और चैट आपको चाहिए वो रीस्टोर हो जाएंगे। इस तरह आप दोनों ही तरीकों से अपने मैसेज वापिस हासिल कर सकते हैं।
Also read:- Asus 8z : फ्लिपकार्ट पर सेल का आज पहला दिन, 64MP कैमरा और 30W चार्जिंग के साथ