Wednesday, October 23, 2024
Wednesday, October 23, 2024
HomeAutomobileRealme C35 भारत में लॉन्च, जानिए कमाल के फीचर्स की पूरी डिटेल्स

Realme C35 भारत में लॉन्च, जानिए कमाल के फीचर्स की पूरी डिटेल्स

- Advertisement -

Realme C35

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Realme ने आज भारत में अपने बजट स्मार्टफोन, यानी रियलमीC35 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए पेश किया है। यह C सीरीज में रियलमी का पहला स्मार्टफोन है, जो 50MP कैमरे के साथ आता है। रियलमी C35 पिछले साल लॉन्च हुए Realme C25 का अपग्रेड वर्जन है। Realme ने इस स्मार्टफोन को पहले ही थाईलैंड में 50-मेगापिक्सल AI- पावर्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप, एक Unisoc SoC और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है।

Realme C35 Specifications and Features

Realme C35 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है और इसकी स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90% है। साथ ही फ़ोन में Unisoc T616 चिपसेट दिया गया है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Realme C35 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जबकि तीसरा 0.3MP कैमरा है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने सिर्फ ये मार्केटिंग और नाम के लिए दिया है, आम तौर पर इसका कोई खास यूज नहीं होता है।

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Realme C35 की बैटरी 5,000mAh की है. इसके साथ 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है। ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड Realme UI पर चलता है।
Realme C35 में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm जैक दिया गया है। इसके अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4G सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स उपलब्ध हैं।

भारतीय मार्केट में इस सेग्मेंट में Qualcomm और MediaTek प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लोग इसे तरजीह देते हैं या फिर ये फोन फ्लॉप हो जाएगा।

सेल्स एंड डिस्काउंट की जानकारी

Realme C35 की पहली सेल 12 मार्च को दोपहर 12 बजे Realme.com के जरिए होगी। फोन को आप दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन में खरीद पाएंगे। ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट पेटीएम से फोन खरीदने पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है।

Price of Realme C35

Realme C35 दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जिसमें 4GB RAM + 64GB शामिल है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। दूसरा और टॉप-एंड स्टोरेज 4GB RAM + 128GB के साथ आता है जो 12,999 रुपये में उपलब्ध है।

Also read:- Asus 8z : फ्लिपकार्ट पर सेल का आज पहला दिन, 64MP कैमरा और 30W चार्जिंग के साथ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR