Sunday, October 20, 2024
Sunday, October 20, 2024
HomeMutual fundBeneficial Debt Funds यह डेट फंड रहे बैंक एफडी से ज्यादा फायदेमंद

Beneficial Debt Funds यह डेट फंड रहे बैंक एफडी से ज्यादा फायदेमंद

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Beneficial Debt Funds : बहुत से निवेशक डेट फंड में बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी) या दूसरी स्माल सेविंग्स स्कीम के अल्टरनेट के रूप में निवेश करते हैं।

डेट फंड जहां पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करते हैं, वहीं इसके जरिए आप अपनी होल्डिंग पर रिस्क कम कर सकते हैं। डेट फंड की कई केटेगिरी हैं जहां शार्ट से लांग टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है।

इनका रिटर्न चार्ट देखें तो पता चलेगा कि इनमें निवेश से स्माल सेविंग्स स्कीम की तुलना में बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है। लांग टर्म में कई डेट फंड ने बैंक एफडी की तुलना में 1.5 से 2 फीसदी ज्यादा रिटर्न दिया है।

ज्यादातर बैंक जहां एफडी करने पर 5.75 से 6.75 फीसदी या 7 प्रतिशत के बीच रिटर्न दे रहे हैं, तो वहीं कुछ डेट फंड ने 5 साल में करीब 9 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं।

हम आपको ऐसे ही 5 फंड की जानकारी दे रहे हैं जिसमें निवेश करके आप फायदे में रह सकते हैं।

Debt 2

  • SBI Magnum Medium Duration Fund ने 5 साल में 8.79% रिटर्न दिया है। अगर 5 साल पहले 1 लाख का निवेश किया था तो वह अब 1.52 लाख रुपए हो गए। इस स्कीम में 5,000 रुपए से निवेश किया जा सकता है। यह फंड 1 जनवरी 2013 को लांच हुआ था। तब से इसका रिटर्न 9.81% रहा है।
  • ICICI Pru Medium Term Bond ने 5 साल में 8% रिटर्न दिया है। यदि किसी ने 5 साल पहले 1 लाख का निवेश किया था तो वह 1.48 लाख रुपए हो गया। इस स्कीम में भी 5,000 रुपए के साथ निवेश किया जा सकता है। यह फंड 1 जनवरी 2013 को लांच होने के बाद से 9.03% रिटर्न दे रहा है।

Debt 3

  • SBI Magnum Income Fund का भी 5 साल का रिटर्न 8% रहा है। इसमें 5 साल पहले किया गया 1 लाख का निवेश 1.47 लाख रुपए हो गया। इस स्कीम में भी 5,000 रुपए के साथ निवेश किया जा सकता है। 1 जनवरी 2013 को लांच होने के बाद से फंड का रिटर्न 8.72% रहा है।
  • HDFC Short Term Debt Fund का 5 साल का रिटर्न 7.85% रहा है। 5 साल पहले किया गया 1 लाख का निवेश 1.46 लाख रुपए हो गया है। इस स्कीम में भी निवेश 5,000 रुपए के साथ किया जा सकता है। 1 जनवरी 2013 को लांच होने के बाद से फंड का रिटर्न 8.59% रहा है।

Debt 4

  • Axis Strategic Bond Fund ने 5 साल में 7.75% रिटर्न दिया है। इसमें 5 साल में 1 लाख का निवेश 1.45 लाख रुपए हो गया। इस स्कीम में भी 5,000 रुपए के साथ निवेश किया जा सकता है। 1 जनवरी 2013 को लांच होने के बाद से फंड का रिटर्न 9.14% रहा है। Beneficial Debt Funds

Read More : EV Charging Station देश के अन्य शहरों के बाद अब दिल्ली में भी लगेंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस, इस कंपनी ने लिया जिम्मा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR