Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeBusinessAirtel prepaid plans: Airtel ने अपने प्रीपेड प्लानों में की बढ़ोतरी, जानिए...

Airtel prepaid plans: Airtel ने अपने प्रीपेड प्लानों में की बढ़ोतरी, जानिए अब कितने के हुए प्लान

- Advertisement -

Airtel prepaid plans

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एयरटेल ने अपने सभी उपभोक्ताओं को झटका देते हुए सारे प्रीपेड टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने प्रीपेड प्लान 20 से 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिये हैं। टैरिफ प्लान में बढ़ी ही कीमतें 26 नवंबर से लागू होंगी। एयरटेल में हुई टैरिफ प्लान्स में इजाफा के बाद अब इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्य टेलीकॉम से जुड़ी कंपनियां भी अपने टैरिफ रेट में बढ़ोतरी कर सकती हैं। बहरहाल, एयरटेल के किन टैरिफ प्लानों की कीमतों में इजाफा हुआ है।

Airtel के टैरिफ प्लान्स की नए कीमतें

  • 79 का प्लान अब 99 में मिलेगा। इसमें 50 प्रतिशत ज्यादा टॉकटाइम के साथ 200 एमडी डेटा व एक पैसा सेंकेंड वाइस टैरिफ मिलेगा।
  • 149 वाला टैरिफ प्लान के लिए अब 179 रुपए देने होंगे। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 रटर के 2 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा।
  • 219 वाले के लिए अब आपको 256 रुपए देने होंगे। इसकी वैधता 28 दिन की रहेगी। इसमें आपको अनमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ दो जीबी डेटा मिलेगा।
  • 249 वाले प्लान के लिए अब 299 रुपए देने होंगे। इसकी वैधता 28 दिन की होगी। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस के साथ 1.5 जीबी डेटा मिलेगा।
  • 298 का प्लान अब 359 में मिलेगा। इसकी वैधता भी 28 दिनों की होगी। इसमें अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस व दो जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा।
  • 399 वाला प्लान अब 479 में मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिनों की होगी। इसमें अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा।
  • 499 वाला प्लान अब 549 में मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिनों की होगी। इसमें अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस के साथ दो जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा।
  • 379 वाला प्लान अब 455 में रुपए में मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की होगी। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस व 6 जीबी डेटा मिलेगा।
  • 598 वाला प्लान अब 719 रुपए में मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिन की होगी। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस व 1.5 जीबी डेटा फ्री मिलेगा।
  • 698 वाला प्लान अब 839 रुपए में मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिन की है । इसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस व 2 जीबी डेटा मुफ्त में मिलेगा।

Airtel के सबसे महंगे प्रीपेड प्लान

  • 1498 वाला प्लान अबल 1799 में मिलेगा। इसकी वैधता एक साल की होगी। इसमें अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस फ्री व 2 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा।
  • अगर 2498 रुपए की प्लान की बात करें तो अब यह प्लान 2999 में मिलेगा। इसकी वैधता भी एक साल की ही होगी। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस व दो जीबी डेटा मिलेगा।

डेटा पैकेज में भी बढ़ोतरी

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने डेटा पैकेज में भी इजाफा किया है। जो पहले 48,98 व 251 वाले डेटा मिलते थे। अब वह क्रमश: 58,118,301 रुपए में मिलेंगे। 58 वाले में 3 जीबी डेटा, 118 वाले में 12 जीबी डेटा और 301 में 50 जीबी डेटा के साथ यह सभी अनलिमिटेड होंगे।

Also Read: JIO New Plan FIRST IN THE INDUSTRY TO LAUNCH A ‘CALENDAR MONTH VALIDITY’ PREPAID PLAN

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR