इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
RBI Action: भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को बड़ा झटका दिया है। यह झटका आरबीआई ने शुक्रवार को दिया है और पेटीएम पेमेंट्स बैंक अपने नए ग्राहकों को जोड़ने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी है। इस दौरान आरबीआई ने आदेश में कहा कि उसका यह आदेश मैटेरियल सुपरवाइजरी से जुड़ी कुछ चिंताओं पर बेस्ड है, जिन्हें केंद्रीय बैंक द्वारा देखा गया।
सेक्शन 35ए के तहत हुई कार्रवाई (RBI Action)
आरबीआई ने आदेश में बताया कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ यह एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के सेक्शन 35ए के तहत है। बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
रिव्यू के बाद ही मिलेगी नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति (RBI Action)
इतना ही नहीं, केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंको यह भी निर्देश दिया है वह अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट टीम नियुक्त करे। आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट का रिव्यू करने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहकों को जोड़े जाने की अनुमति प्रदान होगी। यह आरबीआई की विशिष्ट परमिशन का विषय होगा।
Also Read : Indian Oil Corporation श्रीलंका में बढ़ाई पेट्रोल और डीजल की कीमतें
Also Read : Share Market में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर