IIP Data
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
इस साल जनवरी 2022 में माइनिंग व मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हल्का सुधार आया है। केंद्र सरकार के स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में जनवरी 2022 में सालाना आधार पर 1.3 फीसदी का उछाल आया है। इससे पहले दिसंबर 2021 में यह ग्रोथ 0.7 फीसदी रही थी।
जनवरी 2021 में इंडैक्स आफ इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन (IIP) में जनवरी 2021 में 0.6 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, खनन क्षेत्र में ग्रोथ जनवरी 2021 में 2.4 फीसदी की गिरावट मुकाबले 2.8 फीसदी बढ़ी है। इसके विपरीत कंज्यूमर ड्यूरेबल और बिजली जैसे अहम सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली है।
ऊर्जा उत्पादन में ग्रोथ घटकर 0.9 फीसदी पर रही है। जनवरी 2021 में इसमें 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि के दौरान 12 फीसदी की गिरावट आई थी।
पिछले साल आई थी गिरावट
बता दें कि पिछले साल जनवरी 2021 में माइनिंग सेक्टर में 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि जनवरी 2022 में यह 2.8 फीसदी की दर से बढ़ गया। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर (Manufacturing Sector) पिछले साल जनवरी में 0.9 फीसदी घट गया था, जबकि इस साल जनवरी 2022 में सालाना आधार पर 1.1 फीसदी की दर से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021-22 के शुरूआती 10 महीने में आईआईपी ग्रोथ 13.5 फीसदी रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 12 फीसदी घट गई थी।
अर्थव्यवस्था में खास महत्व रखता है IIP
जानकारी के लिए बता दें कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) का किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में खास महत्व होता है। इससे यह मालूम होता है कि उस देश की अर्थव्यवस्था में औद्योगिक वृद्धि किस गति से हो रही है। आईआईपी के अनुमान के लिए 15 एजेंसियों से आंकड़े जुटाए जाते हैं। इनमें डिपार्टमेंट आफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन, इंडियन ब्यूरो आफ माइंस, सेंट्रल स्टेटिस्टिकल आगेर्नाइजेशन और सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी शामिल हैं।
Also Read : Tata Steel रूसी कोयले के आयात के लिए तलाश रही वैकल्पिक बाजार