Saturday, January 4, 2025
Saturday, January 4, 2025
HomeMutual fundWhat is Flexi Cap Mutual Funds फ्लेक्सी कैप फंड से बन सकते...

What is Flexi Cap Mutual Funds फ्लेक्सी कैप फंड से बन सकते हैं मालामाल

- Advertisement -

What is Flexi Cap Mutual Funds
इंडिया न्यूज, अंबाला:

शेयर बाजार में निवेश पर अच्छा लाभ मिले इसके लिए जरूरी है शेयरों का सही चुनाव होना। जिन निवेशकों को शेयर बाजार की सीमित जानकारी है। उनकी मदद करता है म्युचुअल फंड। सभी म्यूचुअल फंड एक जैसे नहीं होते। एक इक्विटी फंड के पोर्टफोलियो में रखी गयी कंपनियों के आकार और निवेश की रणनीति के आधार पर उन्हें लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप और फोकस्ड फंड इत्यादि की श्रेणियों में रखा जाता है। आइए हम आज बात करते हैं फ्लेक्सी-कैप फंड्स की।

फ्लेक्सी कैप फंड यह एक म्यूचुअल फंड की कैटेगरी आता है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। अगर निवेश को लेकर टारगेट पांच साल या इससे ज्यादा है, तो फ्लेक्सी-कैप फंड अच्छी च्वाइस है। फंड मैनेजर के पास निवेशकों के निवेश पर बेहतर रिटर्न दिलाने के लिए किसी भी कैटेगरी की कंपनी के शेयर चुनने की आजादी होती है। इसमें फंड मैनेजर के सामने निश्चित मार्केट कैपिटलाइजेशन की कंपनियों की बाध्यता नहीं होती है। इससे फंड मैनेजर को डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिलती है। रिस्क और रिटर्न में अच्छा बैलेंस रखने वाली इन स्कीम्स का बीते 5 साल का रिटर्न देखें, तो निवेशकों को दोगुने से ज्यादा का रिटर्न मिला है।

इन निवेशकों के लिए बेहतर

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर के अनुसार फ्लेक्सी-कैप फंड ऐसे निवेशकों के लिए है जो पांच साल उससे ज्यादा की अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं। यानी, लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए फ्लेक्सी कैप स्कीम्स निवेश किया जा सकता है। बाजार की गिरावट में नए निवेशकों के लिए मार्केट में एंट्री करने का यह अच्छा मौका है।

निगम का कहना है कि फ्लेक्सी-कैप स्कीम्स में महंगाई को मात देने और फिक्स्ड इनकम इन्स्ट्रूमेंट्स से ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रहती है। अपने फ्लैक्सीबल नेचर के चलते फ्लेक्सी-कैप फंड में निवेशकों का रुझान ज्यादा रहता है। लॉर्ज कैप फंड्स के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटैगरी बताई जाती है। अगर आपकी जोखिम उठाने की क्षमता मीडियम है, तो फ्लेक्सी-कैप फंड आपके लिए अच्छा आॅप्शन है। इसमें रिस्क-रिटर्न का बैलेंस रहता है। एक स्थिर रिटर्न मिलता है।

पांच साल का रिटर्न

एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड ने बीते 5 साल में 22.01 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इसमें एक लाख का निवेश बीते एक पांच में 2.70 लाख रुपये हो गया। वहीं, 10, 000 मंथली एसआईपी की वैल्यू आज 11.23 लाख रुपये है। इस स्कीम में 5, 000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है। वहीं, मिनिमम 500 रुपये की एसआईपी से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं।

पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड

पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 5 साल में 23.12 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इसमें एक लाख का निवेश बीते पांच साल में 2.83 लाख रुपये हो गया। वहीं, 10,000 मंथली एसआईपी की वैल्यू आज 11.80 लाख रुपये है। इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है। वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की एसआईपी से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं।

एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड

एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान ने बीते 5 साल में 19.11 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है। इसमें एक लाख का निवेश बीते पांच साल में 2.40 लाख रुपये हो गया। वहीं, 10,000 मंथली एसआईपी की वैल्यू आज 10.39 लाख रुपये है। इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है। वहीं, मिनिमम 500 रुपये की एसआईपी से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं।

Read More : Protect your Banking Transactions ये स्टेप्स उठाकर साइबर फ्राड से बचें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR