Byju
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू ने वित्तपोषण दौर में 80 करोड़ डॉलर यानि कि लगभग 6,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाया है। संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैजू रवींद्रन की अगुआई वाली कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ भी लॉन्च करेगी। आईपीओ के जरिए बायजू भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी। इससे पहले ही कंपनी ने 80 करोड़ डालर का फंड जुटाकर बड़ी सफलता हासिल की है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस वित्तपोषण दौर में सुमेरु वेंचर्स, विट्रुवियन पार्टनर्स और ब्लैकरॉक ने भी भाग लिया। बायजू ने 22 अरब डॉलर के उद्यम मूल्य पर ताजा फंड जुटाया है, जो 18 अरब डॉलर के कंपनी के पिछले मूल्यांकन से लगभग 22 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी को यह वित्त ऐसे समय में मिला है जब वह अगले 9 से 12 महीनों में अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बायजू के संस्थापक रवींद्रन भी इस दौर में शामिल हुए और उन्होंने निजी तौर पर 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। इसके साथ ही अब रवींद्रन की कंपनी में हिस्सेदारी 23 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है।
Also Read : IIP Data : देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 1.3 फीसदी का उछाल
Also Read : Share Market में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर