New Chairman Of Oil India Ltd
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी आयल इंडिया लि. (OIL) के नए चेयरमैन रंजीत रथ होंगे। सार्वजनिक उपक्रमों के लिए शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (PESB) ने रंजीत का नाम आॅयल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए चुना है।
उन्हें आयल इंडिया बोर्ड में दो निदेशकों और कंपनी के एक अन्य कार्यकारी निदेशक से पहले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद के लिए चुना गया था। आयल इंडिया के मौजूदा चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुशील चंद्र मिश्रा इस साल 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे।
यह जानकारी 9 मार्च को 5 आवेदकों के साक्षात्कार के बाद, सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्य बात यह है कि इस पद के लिए आयल इंडिया के निदेशक मंडल के 2 निदेशक तथा एक अन्य कार्यकारी निदेशक भी दौड़ में थे लेकिन रथ को अहमियत दी गई।
अभी मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन के चेयरमैन हैं रंजीत
बताते चले कि 50 वर्षीय रंजीत रथ फिलहाल मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लि. (एमईसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं। रथ खान मंत्रालय के तहत मिनीरत्न कंपनी एमईसीएल के नवंबर, 2018 से चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से मंजूरी के बाद उनका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि PESB ने 28 जून, 2021 को रंजीत रथ को भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक चुना था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस पद पर उनकी नियुक्ति क्यों नहीं हुई। दिसंबर, 2021 में बीसीसीएल के निदेशक-वित्त समिरन दत्ता को कंपनी का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
आयल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए PESB ने कंपनी के निदेशक (वित्त) हरीश माधव और निदेशक (परिचालन) पंकज कुमार गोस्वामी का भी साक्षात्कार लिया था। इनके अलावा आयल इंडिया के कार्यकारी निदेशक अगध मेधी और मद्रास फर्टिलाइजर लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सरवनन यू का भी साक्षात्कार हुआ था।
Also Read : Edible Oil Prices Improved : विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद देश में खाद्य तेल के भाव में हुआ सुधार
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली