Wednesday, October 23, 2024
Wednesday, October 23, 2024
HomeAutomobileIPhone 14 Pro : अब Apple iPhone 14 Pro और Pro Max मॉडल...

IPhone 14 Pro : अब Apple iPhone 14 Pro और Pro Max मॉडल में मिलेगा A16 बायोनिक चिपसेट, एनालिस्ट ने किया दावा

- Advertisement -

IPhone 14 Pro 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Apple ने हाल ही में अपने स्प्रिंग इवेंट में iPhone SE 2022 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग का रिस्पांस भी काफी अच्छा मिला है। इसके बाद अब ऐप्पल अपने एक और आईफोन के ज़रिये तहलका मचाने वाला है, जिसकी कीमत ज़्यादा हो सकती है लेकिन फीचर्स पर आपका दिल आ जायेगा है। कंपनी द्वारा अगली जनरेशन के iPhone 14-सीरीज की सितंबर में लॉन्चिंग होने की उम्मीद की जा रही है। इस सीरीज के बारे में, Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने कई दिलचस्प डिटेल्स का खुलासा भी किया है। आइये जानती है इसके कुछ डिटेल्स के बारे में।

Apple एनालिस्ट के द्वारा दी गयी जानकारी

Kuo का कहना है कि Apple इस साल चार iPhone 14-सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल होंगे। इनमें से केवल दो डिवाइस कंपनी के अपकमिंग A16 चिपसेट से लेस होंगे। Kuo ने एक ट्वीट में कहा कि केवल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स कंपनी के A16 सिस्टम-ऑन-चिप से लेस होंगे। अन्य दो आईफोन मॉडल, यानी आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स एक साल पुराने ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किये जायेगे।

इसके अलावा Kuo ने कहा कि iPhone 14 के चारों मॉडल 6GB रैम के साथ आएंगे। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स एलपीडीडीआर 5 रैम के साथ आएंगे, आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स एलपीडीडीआर 4x रैम के साथ आएंगे। साफ़ शब्दों में कहा जाये तो iPhone 14 Pro मॉडल नॉन-प्रो मॉडल की तुलना में थोड़े बेहतर रैम के साथ आएंगे।

Kuo ने एक अलग ट्वीट में iPhone 14 सीरीज के स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज के बारे में भी बताया। Kuo ने यह भी कहा कि वैनिला आईफोन 14 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, जबकि आईफोन 14 मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा। जहां तक ​​प्रो मॉडल का सवाल है, आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा।

IPhone 14 Pro 

Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR