Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeBusinessNITI Aayog कच्चे के निपटान के लिए नीति आयोग ने दिया संग्रह...

NITI Aayog कच्चे के निपटान के लिए नीति आयोग ने दिया संग्रह शुल्क का सुझाव

- Advertisement -

NITI Aayog सावधान! होशिया…अब वो दिन दूर नहीं जब आपसे कचरा शुल्क वासूला जाएगा। बहुत जल्द इस पर भी कोई नियम लागू होने वाला है। इसके संकेत नीति आयोग ने दे भी दिये हैं। सूत्रों के अनुसार से मंगलवार को नीति आयोग से एक चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। इस जानकारी में पता चला है कि नीति आयोग कचरा पैदा करने वालों से संग्रह शुल्क लेने का सुझाव दिया है। इस शुल्क के माध्यम से कचरे के निपटान के लिए उयोग किया जाएगा। मतलब साफ है कि आपके घर से निकले हुए कचरे का आपसे शुल्क वासूला जाएगा और उसकी शुल्क से इस कचरे का निपटान किया जाएगा।

कुल मात्र की अनुपात में लिया जा सकता है संग्रह शुल्क (NITI Aayog)

नीति आयोग ने कहा कि कचरा पैदा करने वालों से कचरे के निपटान की कुल मात्रा के अनुपात में संग्रह शुल्क लिया जा सकता है। इसके अलावा कचरे को अलग-अलग करने व उसका स्त्रोत पर ही निपटान करने के लिए कचरा पैदा करने वाले को प्रोत्साहित किया जाएगा।  इससे छोटी राशि ही निगम प्रणाली को देने की जरूरत होगी। आयोग का कहना है कि देश अपशिष्ट उत्पादन के वृद्धि से जुझ रहा है। 2050 तक इसके तीन गुना बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

Piaggio Electric Vehicle ऑटोरिक्शा के इस असेंबली लाइन पर केवल महिलाओं का अधिकार, कंपनी करेगी और स्किल्ड महिलाओं की नियुक्ति

देश में 4 करोड़ व दुनिया 2 अरब पैदा होता है सालाना ठोस अपशिष्ट (NITI Aayog)

नीति आयोग ने बताया  कि देश में सालाना 4.98 करोड़ टन ठोस अपशिष्ट पैदा होता है, जबकि यही आकंड़ा जब दुनिया पर आता है तो यह बढ़कर सालाना 2 अरब टन का हो जाता है। 2050 तक यह 3.4 अरब टन सालाना हो जाने के अनुमान है। आयोग ने सुझाव दिया कि नवीन अपशिष्ट-आधारित प्रौद्योगिकियों और उत्पादों को विकसित करके तथा अपशिष्ट उपयोग को वित्तीय या अन्य लाभों से जोड़कर कचरे के विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जा सकता है।

Read More : Protect your Banking Transactions ये स्टेप्स उठाकर साइबर फ्राड से बचें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR