Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeAutomobileRealme GT Neo 3 स्मार्टफोन 22 मार्च को 150W फास्ट चार्जिंग के...

Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन 22 मार्च को 150W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

- Advertisement -

Realme GT Neo 3

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Realme GT Neo 3 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है। Realme का यह नया प्रीमियम स्मार्टफोन 22 मार्च को चीन में डेब्यू करेगा। Realme GT Neo 3 की भारत में लॉन्चिंग की डेट की घोषणा कंपनी द्वारा GT 2 सीरीज़ के पेशकश के तुरंत बाद होने की उम्मीद है। ऑफिसियल लॉन्च से पहले, Realme ने डिज़ाइन की पुष्टि करते हुए एक नया टीज़र जारी किया है।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी

यह स्मार्टफोन महज 5 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। पहले के लीक में Realme GT Neo3 की बैटरी कैपेसिटी को मेंशन किया था, जिसमें 150W चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी शामिल है।

Realme GT Neo 3

कंपनी के CMO ‘Xu Qi Chase’ ने Weibo पर Realme GT Neo3 के पोस्टर को ऑफिसियल तौर पर टीज किया है। टीज़र में एक टैगलाइन ‘मशीन’ को मेंशन किया है जो चीनी में ट्रांसलेट करता है। इसके आलावा, चेज़ ने दूसरे बैटरी की पुष्टि करते हुए एक टीज़र भी शेयर किया। VP ने तीन नंबर शेयर किए – “80, 5000, 188”, जो 80W चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000 एमएएच बैटरी कैपेसिटी बताता है और इसका वजन 188 ग्राम है।

Specifications of Realme GT Neo 3

Realme GT Neo 3
Realme GT Neo 3

लीक्स में सामने आई स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक फ़ोन में 6.7-इंच की फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। वही कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि इस फ़ोन में हमें 150W की UltraDart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलने वाली है । इसके अलावा फ़ोन में HDR 10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है । फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8100 SoC प्रोसेसर मिलने वाला है।

Camera Features of Realme GT Neo 3

Realme GT Neo 3

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। जो OIS के साथ 50MP Sony IMX766 सेंसर से लेस होगा। इसके साथ ही फ़ोन में 8-MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-MP का टेलीफोटो शूटर शामिल होने की उम्मीद की जा रही है जिसका इस्तेमाल आप मैक्रो फोटोज के लिए भी कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन में 16-MP फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।

Also Read:- Tatas UPI Payment App : टाटा ला रहा है अपना खुद का UPI पेमेंट ऐप

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR