Tata Starbucks
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा स्टारबक्स जल्द ही देश के 6 शहरों में स्थित हवाईअड्डों पर 8 नए स्टोर खोलेगी। बुधवार को टाटा स्टारबक्स ने एक बयान जारी कर कहा कि देश में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की दिशा में उनकी योजना 6 शहरों में हवाईअड्डों पर आठ नए स्टोर खोलने की है।
टाटा कंज्यूमर और स्टारबक्स कॉरपोरेशन के बीच 50-50 प्रतिशत भागीदारी वाले संयुक्त उपक्रम टाटा स्टारबक्स ने एक बयान में कहा कि नए स्टोर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गोवा, गुवाहाटी, जयपुर और लखनऊ में खोले जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए टाटा स्टारबक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुशांत दास ने कहा कि दिसंबर से जनवरी के बीच हमने छह नए बाजारों में कदम रखा, जो विस्तार की सबसे बड़ी कवायद थी।
अब हवाईअड्डों पर 8 नए स्टोर खोले जाएंगे जो भारत में अपने ब्रांड और कारोबार को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। टाटा स्टारबक्स के अभी देश के 26 शहरों में 258 स्टोर हैं।
Also Read : Gold Price Update : सोने चांदी की दाम फिर हुए कम
Also Read:- How To Share WhatsApp Status On Facebook : जानिए व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर कैसे शेयर करें