Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeGadgetOppo A54 Sale on Amazon With New Price : सस्ते में खरीदे...

Oppo A54 Sale on Amazon With New Price : सस्ते में खरीदे Oppo A54, फ़ोन में कमाल के कैमरा फीचर्स एंड 5000mAh बैटरी न गवाए मौका

- Advertisement -

Oppo A54 Sale on Amazon With New Price

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

आज के दौर में हर किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है। क्योकि स्मार्टफोन खरीदना आज के समय में बहुत आसान हो गया है। यदि आप एक अच्छा फ़ोन खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। ओप्पो का एक स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छी डील लेकर आया है। अब आप Oppo A54 स्मार्टफोन को 8500 रुपये से भी कम की कीमत में खरीद सकते हो। आप इस फ़ोन को अमेज़ॉन जैसे प्लेटफॉम से खरीद सकते है। साथ ही इस पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। जानिए क्या है वह ऑफर्स

Offers available on Oppo A54

Oppo A54 Sale on Amazon With New Price
Oppo A54 Sale on Amazon With New Price

Oppo A54 के 4GB रैम और 64GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत पहले 14,990 रुपये थी। हालांकि अमेजन पर इसे सिर्फ 12,490 रुपये में बेचा जा रहा है। यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट की है। साथ ही, यस बैंक क्रेडिट कार्डधारक और बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक 10 प्रतिशत का इस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस तरह कुल 3749 रुपये की छूट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 11,241 रुपये हो जाएगी। आप चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करके कीमत को और भी कम पहुंचा सकते हैं।

Specifications of Oppo A54

फीचर्स की बात करें तो Oppo A54 में 6.51-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह तीन वेरिएंट- 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में आता है। इसके साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर और एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP बोकेह लेंस शामिल है। जबकि सामने की तरफ, 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Also read:- How Turn Your Photo Into WhatsApp Stickers : जानिए आप अपनी फोटो को व्हाट्सएप स्टिकर में कैसे बदल सकते है

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR