Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeGadgetHow To Hide Messages In WhatsApp : जानिए व्हाट्सएप पर अपने पर्सनल...

How To Hide Messages In WhatsApp : जानिए व्हाट्सएप पर अपने पर्सनल मैसेज को कैसे छिपाएं

- Advertisement -

How To Hide Messages In WhatsApp

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

व्हाट्सएप में अपनी किसी भी चैट को छिपाने के लिए आप उसे अचीव कर सकते हैं और हमेशा के लिए छिपा कर रख सकते हैं। इसमें नए मैसेज आएंगे तो भी छिपे रहेंगे। कई बार ऐसी चैट WhatsApp के मेलबॉक्स में रख दी जाती हैं, जो हमारे किसी काम की नहीं होती हैं। WhatsApp के इस फीचर के जरिए आप जितनी देर चाहें चैट्स को छिपा कर रख सकते हैं।

जानिए चैट को कैसे हाईड करे :

1: व्हाट्सएप खोलें, उस चैट को चुनें जिसे आप अचीव करना चाहते हैं।

2: ऊपर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पिन, म्यूट और अचीव करें। अचीव बटन पर क्लिक करें।

3: अचीव सेक्शन आपके चैट फीड में सबसे ऊपर दिखाई देगा। आप किसी भी समय सेक्शन में जा सकते हैं और अपनी छिपी हुई चैट देख सकते हैं।

4: यूजर्स unarchive ऑप्शन पर क्लिक करके चैट को चुनकर चैट को unarchive कर सकते हैं।

5: अगर आप सभी चैट्स को आर्काइव करना चाहते हैं, तो चैट्स टैब पर जाएं

6: More पर टैप करें और फिर Settings में जाएं।

7: चैट्स पर टैप करें

8: चैट हिस्ट्री पर जाएं

9: अब, सभी चैट को अचीव करें।

जानिए अपनी चैट को वापस कैसे लाएं :

  • सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें।
  • अब चैट स्क्रीन के नीचे स्क्रॉल करें।
  • यहां आपको अचिवड का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करें।
  • अब चैट को लंबे समय तक दबाकर रखें और अचिवड आइकन पर टैप करें।

Also Read:- Asus ZenBook 14 Flip OLED भारत में लॉन्च, 90Hz डिस्प्ले के साथ, जानिए प्राइस, फीचर सब कुछ

Also read:- Flipkart Super R9 Days Sale : धमाकेदार ऑफर! सस्ते में मिल रहा है Realme का यह फ़ोन !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR