Sunday, January 12, 2025
Sunday, January 12, 2025
HomeTop NewsHiranandani Group के कई ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी

Hiranandani Group के कई ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी

- Advertisement -

Hiranandani Group
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

रियल एस्टेट के क्षेत्र में दिग्गज कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी शुरूआती दौर में कंपनी के मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में लगभग 24 स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान कंपनी परिसरों और कार्यालयों के साथ-साथ कुछ शीर्ष अधिकारियों के आवासों की भी तलाशी ली जा रही है।

उल्लेखनीय है कि आज देश के कई हिस्सों में आयकर विभाग की ओर से छापेमारियां की जा रही हैं। आयकर विभाग के राडार पर कई बड़े-बड़े बिल्डर्स हैं। वहीं हीरानंदानी ग्रुप मुंबई और ठाणे के सबसे बड़े बिल्डरों में से एक है।

इतना ही नहीं, इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से मुंबई में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के कुर्ला स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। नवाब मलिक अभी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं और वे मुंबई के आॅर्थर रोड जेल में बंद हैं।

Also Read : 137 दिन से स्थिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, रसोई गैस भी 50 रुपए महंगी

Also Read : Share Market Update : 181 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स पहुंचा 57,110 पर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR