Electric Items Price Hike
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को नया आम Budget पेश किया था। इस बजट के दौरान इलेट्रॉनिक कंपोनेंट्स की मैन्युफैरक्चरिंग देश में बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये गए है। जिसका आसान आम जनता के रहन सहन और जेब पर पड़ने वाला है। इस बजट के चलते अब कुछ इलेक्ट्रॉनिक चीज़ो के दाम बढ़ने वाले है।
सरकार के इस कदम का असर आम लोगों पर पड़ेगा। 1 अप्रैल 2022 से देश में कई इलेक्ट्रिक आइटम्स के दाम बढ़ सकते हैं और कई की कीमतें कम भी होंगी। आइए जानते हैं कौन-कौन से आइटम्स पर क्या असर होगा।
Smartphone की कीमते
सरकार ने मोबाइल फोन से जुड़े कई आइटम पर ड्यूटी कम की है। नए बजट में सरकार ने मोबाइल फोन चार्जर, ट्रांसफॉर्मर, कैमरा लेंस मॉड्यूल और दूसरे आइटम पर ड्यूटी घटाई है। इसके कारण स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम होगी और ब्रांड्स कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए फोन्स की कीमत घटा सकते हैं।
Smartwatch एंड Fitness Band होंगे सस्ते
स्मार्टफोन और चर्जर की तरह ही सरकार ने 1 फरवरी को पेश हुए बजट में स्मार्टवॉच से जुड़े कुछ पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी कम की है। इसका सीधा फायदा फैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को मिलेगा, जिसके बाद स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड की कीमत कम हो सकती हैं।
Also Read:- सस्ते दाम में लॉन्च हुआ Realme Narzo 50A, जानिए कमाल के फीचर्स की डिटेल
Also Read:- Apple iPhone SE 3 Sale On Best Offer : इस शानदार फ़ोन पर पा सकते है 50% तक का ऑफ, जानिए कैसे