Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessBank Holidays: जल्दी से निपटा लें बैंक का काम, अप्रैल में कई...

Bank Holidays: जल्दी से निपटा लें बैंक का काम, अप्रैल में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी छुट्टी की लिस्ट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Bank Holidays: चालू वित्त वर्ष 2021-22 का आखिरी महीना मार्च समाप्त होने में अब एक हफ्ता ही बचा है। हो सके तो इस माह में अपना बैंकिंग का काम पूरा करे लें या फिर अगले माह अप्रैल में बैंक से जुड़े काम काज का एक शेड्यूल बना लें, नहीं तो आपको अगले महीनें में काफी परेशानी हो सकता है। यह परेशानी आपको बैंकों की छुट्टियों को लेकर हो सकता है। अप्रैल महीनें ने देश भर के सभी बैंक 15 दिन नहीं बंद रहेंगे। इसमें दो लंबा वीकेंड भी शामिल है। हालांकि 1 अप्रैल को देश भर में क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि देश भर में बैंकों की छुट्टियां केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से निर्धारित की जाती है। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा अन्य दिनों में पड़ने वाले त्योहारों में भी बैंक बंद रहते हैं। जानिए किस- किस दिन अप्रैल के महीनें में बैंक बंद रहेगा।

अप्रैल माह में बैंक की छुट्टी (Bank Holidays)

1 अप्रैल: बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- सभी राज्यों में बैंक बंद

2 अप्रैल: गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद

3 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

4 अप्रैल: सरिहुल- रांची में बैंक बंद

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद

9 अप्रैल: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

10 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

14 अप्रैल: डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद

15 अप्रैल: गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद

16 अप्रैल: बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद

17 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

21 अप्रैल: गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद

23 अप्रैल: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अप्रैल: शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

Also Read : Share Market Update : बढ़त में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 अंक ऊपर

Also Read : 137 दिन से स्थिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, रसोई गैस भी 50 रुपए महंगी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR