Stock Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन मिले जुले ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 494 पॉइंट की गिरावट के साथ 57,190 पर खुला।
वहीं NSE का निफ्टी 151 अंको की गिरावट के साथ 17,094 पर खुला। लेकिन शुरूआती आधे घंटे में ही ये भारी गिरावट कम होने लगी और दोनों प्रमुख इंडेक्स Sensex एवं Nifty हरे निशान में आ गए। फिलहाल सुबह के 10 बजे सेंसेक्स 30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 57720 पर है और निफ्टी 15 अंकों के उछाल के साथ 17250 पर कारोबार कर रहा है।
इन सेक्टरों में दिखा दबाव (Stock Market)
आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। वहीं निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। आटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं मेडि, मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी मेडी सेक्टर में तो 5 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद इसमें गिरावट देखी गई जो पूरे दिन बनी रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 304 अंकों की फिसलन के साथ 57,684 पर बंद हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69 अंकों की गिरावट के साथ 17,245 पर बंद हुआ था।
Also Read : Air India को रोज हो रहा था 20 करोड़ का नुक्सान, विनिवेश के बाद सामाजिक कार्यों में इस्तेमाल होगा पैसा
Also Read : 137 दिन से स्थिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, रसोई गैस भी 50 रुपए महंगी