Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
HomeCommoditiesIndian Currency As Per Dollar : डालर के मुकाबले रुपए में मामूली...

Indian Currency As Per Dollar : डालर के मुकाबले रुपए में मामूली मजबूती

- Advertisement -

Indian Currency As Per Dollar

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज वीरवार को शुरूआती कारोबार में रुपया डालर के मुकाबले मामूली तेजी में दिखा। हालांकि कच्चे तेल के दामों में मजबूती रहने से रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीबी दायरे में ही रहा। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपये की शुरूआत 76.37 के लेवल पर हुई।

इसके बाद यह 76.35 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आया लेकिन फिर से इसने 76.41 रुपया प्रति डॉलर का लेवल छू लिया। इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानि बुधवार को रुपया 76.39 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 121.33 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि रुपये के डॉलर एवं कच्चे तेल की मजबूती की वजह से दबाव में ही रहने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के तेजी वाले रुख का भी असर देखा जा रहा है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 98.78 पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को भारतीय बाजार में 481.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी।

Also Read : भारी गिरावट में खुला शेयर बाजार आया हरे निशान में, सेंसेक्स 30 अंक ऊपर

Also Read : Ruchi Soya Industries का एफपीओ आज से खुला, जानिए इससे संबंधित सारी जानकारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR