Vikram Solar
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सोलर फोटोवोल्टैक पैनल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर जल्द ही शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आएगा। इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया) के पास दस्तावेज जमा करवाए हैं।
विक्रम सोलर (Vikram Solar) ने बताया कि वह आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 50,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। इस इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
बता दें कि विक्रम सोलर देश की प्रमुख सौर मॉड्यूल विनिर्माता है। यह सोलर फोटो-वोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल्स का उत्पादन करती है। इसका एक सेल्स आफिस अमेरिका में है और एक प्रोक्यूरमेंट आफिस चीन में भी है। 31 दिसंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके पीवी मॉड्यूल्स के ग्राहक 32 देशों में हैं।
कंपनी का अमेरिका में बिक्री कार्यालय और चीन में खरीद कार्यालय है। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2021 तक 32 देशों के ग्राहकों को पीवी मॉड्यूल्स की आपूर्ति की है। भारत में कंपनी के ग्राहकों में एनटीपीसी, रेज पावर इन्फ्रा, एम्प एनर्जी इंडिया, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. आदि शामिल हैं।
Also Read : सेंसेक्स 89 अंक गिरकर 57,595 पर बंद, निफ्टी 22 अंक फिसला
Also Read : Ruchi Soya Industries का एफपीओ आज से खुला, जानिए इससे संबंधित सारी जानकारी