Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeUpcoming IPOVeranda Learning Solutions का आईपीओ 29 को खुलेगा, जानिए कितना है प्रति...

Veranda Learning Solutions का आईपीओ 29 को खुलेगा, जानिए कितना है प्रति शेयर प्राइस बैंड

- Advertisement -

Veranda Learning Solutions

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बैंकिंग, यूपीएसई, सीए और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए आफलाइन, आनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराने वाली कंपनी वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस अपना आईपीओ आने वाला है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 200 करोड़ रुपए का फंड जुटाएगी। यह आईपीओ इसी हफ्ते 29 मार्च को खुलेगा।

यदि आप भी इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो 31 मार्च निवेश कर सकते हैं। इस इश्यू के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 130-137 रुपए रखा गया है। एक लॉट में 100 शेयर होंगे। यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 13,700 रुपये लगाने होंगे। शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।

इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स, 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित है। जानकारी के मुताबिक नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकता करने, एजुरेका के अधिग्रहण और ग्रोथ इनीशिएटिव में करेगी। शेयरों का अलॉटमेंट 5 अप्रैल और लिस्टिंग 7 अप्रैल को हो सकती है।

क्या काम करती है Veranda Learning Solutions

वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस जिस प्रकार के कारोबार में है, उस सेग्मेंट से देश में कोई भी कंपनी घरेलू मार्केट में लिस्टेड नहीं है और अपने सेग्मेंट की यह पहली कंपनी होगी। वेरांडा लर्निंग यूपीएसई, सीए और बैंकिंग जैसी कैरियर वाली सरकारी परीक्षाओं और स्किल बढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स, ग्रेजुएट्स, प्रोफेशनल्स और कॉरपोरेट एंप्लाईज को आनलाइन और आफलाइन कोचिंग आफर करती है।

Also Read : 4 दिन में 2.40 रुपए बढ़ी पेट्रोल की कीमत

Also Read : Ruchi Soya Industries का एफपीओ आज से खुला, जानिए इससे संबंधित सारी जानकारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR