Delhi Budget 2022
इंडिया न्यज, नई दिल्ली:
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज शनिवार को वित्तवर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना की तमाम चुनौतियों के बावजूद अगले वित्तवर्ष के लिए बजट में 13 फीसदी की बढ़ोतरी की है। केजरीवाल सरकार का ये 8वां बजट है।
दिल्ली सरकार ने वित्तवर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। वित्तवर्ष 2014-15 के लिए दिल्ली सरकार ने 30,940 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था और इस बार का बजट 75,800 करोड़ रुपए का है जो 8 साल पहले के बजट के मुकाबले 145 फीसदी ज्यादा है। वहीं जबकि चालू वित्तवर्ष 2021-22 के में 67,000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
बजट पेश करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बार पूंजिगत व्यय में 29 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार पूंजिगत व्यय पर ज्यादा जोर रहेगा. पूंजीगत व्यय ऐसा व्यय होता है, जिसमें नए विकास कार्यों और नई नौकरियों के लिए पैसा खर्च किया जाता है।
35,112 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 2021-22 में फरवरी तक 35,112 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया है जो वित्तवर्ष 2020-21 की समान अवधि में मिले राजस्व के मुकाबले 39 फीसदी अधिक है। सिसोदिया ने बताया कि फरवरी तक सरकार को जीएसटी तथा वैट कलेक्शन से 24,380 करोड़ रुपए की कमाई हुई है जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के मुकाबले 42 फीसद ज्यादा है।
टैक्स के जरिए कमाएंगे 47,700 करोड़ रुपए
बजट के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि अगले वित्तवर्ष 2022-23 के लिए जो 75,800 करोड़ रुपए का बजट घोषित किया गया है, उसके लिए 47,700 करोड़ रुपए टैक्स के जरिए कमाए जाएंगे, 1000 करोड़ रुपए गैर-टैक्स से कमाए जाएंगे, 10 हजार करोड़ रुपए लघु बचत योजनाओं से कर्ज, 10 हजार करोड़ रुपए जीएसटी प्रतिपूर्ति के जरिए, 1621 करोड़ रुपए केंद्र प्रायोजित योजनाओं से, केंद्रीय करों से दिल्ली को मिलने वाले 325 करोड़ रुपए और भारत सरकार से अनुदान के तौर पर मिलने वाले 643 करोड़ रुपए शामिल हैं।
अब तक के 7 बजट में जनता को मिली ये सहूलियतें
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बजट के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आए 7 बजट से दिल्ली के स्कूल अच्छे हुए, बिजली मिल रही है, लोगों के जीरो बिजली का बिल आ रहा है, मेट्रो का विस्तार हुआ है, सुविधा फेस लेस हुई हैं, अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।
इंडस्ट्रियल एरिया का होगा पुनर्विकास
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलपमेंट करना है और इसका पुनर्विकास करना है। दिल्ली में ही व्हीकल सोलर एनर्जी, अर्बन फार्मिंग जैसी योजनाओं के प्रमोशन से ग्रीन टेक्नोलॉजी के लिए ग्रीन जॉब पैदा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली फिल्म पॉलिसी के जरिए आर्ट और कल्चर से जुड़े कलाकार के लिए रोजगार के नए अवसर स्थापित करेंगे। रोजगार ढूंढने और रोजगार देने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए रोजगार बाजार 2.0 लाएंगे।
Also Read : 4 दिन में 2.40 रुपए बढ़ी पेट्रोल की कीमत
Also Read : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube