Delhi Rojagaar Budget
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज अपना 8वां बजट पेश किया है जिसमें कोरोना काल की चुनौतियों से निपटने के बावजूद 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ हुआ है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले साल अअढ सरकार ने देशभक्ति बजट पेश किया था, इस बार का हमारा बजट रोजगार बजट है। सिसोदिया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में दिल्ली के लोगों को 20 लाख नौकरियां देने का टारगेट है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने वित्तवर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। वित्तवर्ष 2014-15 के लिए दिल्ली सरकार ने 30,940 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था और इस बार का बजट 75,800 करोड़ रुपए का है जो 8 साल पहले के बजट के मुकाबले 145 फीसदी ज्यादा है। वहीं जबकि चालू वित्तवर्ष 2021-22 के में 67,000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
1 लाख 78 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरियां
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि पिछले 7 साल में आम आदमी की सरकार ने 1 लाख 78 हजार युवाओं को सरकार में पक्की नौकरी दी है। Deputy CM ने कहा कि इससे पहले की सरकार ने जीरो नौकरियां दी थी। इस साल का बजट ‘रोजगार बजट’ है। बजट में 6154 करोड़ रुपये स्थानीय निकायों के लिए दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि साल 2022-23 के लिए दिल्ली का बजट 75 हजार 800 करोड़ का है। ये 2014-15 के 30,940 करोड़ रुपए के बजट का ढाई गुना है।
Also Read : Delhi Budget 2022 : कोरोनाकाल के बावजूद बजट में 13 फीसदी की बढ़ोतरी
इंडस्ट्रियल एरिया का होगा पुनर्विकास (Delhi Rojagaar Budget)
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलपमेंट करना है और इसका पुनर्विकास करना है। दिल्ली में ही व्हीकल सोलर एनर्जी, अर्बन फार्मिंग जैसी योजनाओं के प्रमोशन से ग्रीन टेक्नोलॉजी के लिए ग्रीन जॉब पैदा किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली फिल्म पॉलिसी के जरिए आर्ट और कल्चर से जुड़े कलाकार के लिए रोजगार के नए अवसर स्थापित करेंगे। रोजगार ढूंढने और रोजगार देने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए रोजगार बाजार 2.0 लाएंगे।
Also Read : 4 दिन में 2.40 रुपए बढ़ी पेट्रोल की कीमत
Also Read : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे