Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
HomeGadgetSamsung Galaxy M33 5G की भारत में लॉन्च की तारीख हुई कन्फर्म,...

Samsung Galaxy M33 5G की भारत में लॉन्च की तारीख हुई कन्फर्म, जानिए फ़ोन के फीचर्स

- Advertisement -

Samsung Galaxy M33 5G

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

सैमसंग अपना एक और स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M33 5G लांच करने की तैयारी में है। सैमसंग 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST भारत में अपने इस फ़ोन को लॉन्च करेगा। अमेज़न माइक्रोसाइट द्वारा लॉन्च की तारीख कन्फर्म की गई थी। लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, यह 6.6-इंच 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा और 25W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा। आइये जानते है फ़ोन के अन्य फीचर्स की कुछ डिटेल्स के बारे में

Samsung Galaxy M33 5G Features

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G 5nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लैस होगा। इसे 6GB/8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। लिस्टिंग से यह भी कन्फर्म हुआ है कि डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी होगी और यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी M33 5G का भारतीय मॉडल Google के Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा, जिसके ऊपर कंपनी की अपनी One UI 4.1 स्किन होगी। कहा जाता है कि डिवाइस में 6.6 इंच का फुल एचडी + एलसीडी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2408×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है।

Camera Features of Samsung Galaxy M33 5G

डिवाइस पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, जिसे 5-मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा जाएगा। आगे की तरफ, सेल्फी लेने के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल सेंसर भी सकता है।

सिक्योरिटी के लिए, डिवाइस में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर को स्पोर्ट करने और फ्रंट कैमरे का उपयोग करके चेहरे की पहचान के सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक होने की भी उम्मीद की जा रही है।

Also read: IPL 2022 CSK vs KKR : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR