इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Train Time Change: अगर आप रेलवे से अपनी यात्रा प्लान कर रहे हैं या फिर कर चुके हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रखती है। कहीं ऐसा न हो की आपकी घर से यात्रा के लिए स्टेशन की ओर निकलें और वहां पहुंचते ही आपको स्टेशन में काफी समय बिताना पड़ जाए, इसलिए यह खबर महत्वपूर्ण है। उत्तर रेलवे ने अप्रैल माह में 3 ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन किया है। रेलवे ट्रेनों समय में बदलाव क्यों किया है, इस पर उत्तर रेलवे ने कहा कि परिचालन कारणवश रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया जा रहा है। जिन ट्रेनों के रेलवे में समय का बदलाव की है, उनमें हमसफर ट्रेनें शामिल हैं।
यह है इन ट्रेनों के नाम
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे में इन तीन ट्रेनों के समय में पर परिवर्तन किया गया है,जिनके नाम इस प्रकार हैं- रेलगाड़ी संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय रौहिल्ला-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस हैं।
समय में बदलाव
ट्रेन संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 18.04.2022 से सियालदह से दोपहर 01.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे के स्थान पर रात्रि 11.05 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर दिनांक 20.04.2022 से जम्मूतवी से सुबह 07.25 बजे के स्थान पर सुबह 07.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 05.30 बजे सियालदह पहुंचेगी।
दिल्ली सराय रौहिल्ला-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस (Train Time Change)
दिनांक 03.04.2022 से ट्रेन संख्या 22986 दिल्ली सराय रौहिल्ला-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस का जयपुर स्टेशन पर समय संशोधित किया जाएगा। ट्रेन संख्या 22986 दिल्ली सराय रौहिल्ला-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस रात्रि 08.40 के बजाय रात्रि 08.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से यह रेलगाड़ी रात्रि 08.50 बजे के स्थान पर रात्रि 08.40 बजे प्रस्थान करेगी।
Also Read:- Petrol Diesel Today Price 29 March 2022 : दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए के पर, जानिए आपके शहर में क्या है रेट