No Relief On Petrol Diesel
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज 31 मार्च को फिर से 80 पैसे बढ़े हैं। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी पिछले 10 दिन में 9वीं बार है। 22 मार्च से लेकर अब पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक 6.40-6.40 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।
राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपये में पहुंच गया है जबकि डीजल 100.94 रुपये का हो गया है। चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल पर 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर की कीमत में बिक रहा है।
वहीं, डीजल 97.52 रुपये में बिक रहा. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल पर 83 पैसे और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम बढ़कर 111.35 रुपये और डीजल के रेट्स बढ़कर 96.22 रुपये हो गए हैं।
जानना जरूरी है कि भारत सरकार ने नवंबर में दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग 5 रुपए की कटौती की थी। लेकिन ये कटौती की भरपाई पिछले 10 दिन में ही पेट्रोलियम कंपनियों ने कर दी है।
15 से 20 रुपए बढ़ सकती है तेल की कीमतें
क्रिसिल रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आॅयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। यानि कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।
रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं कीमतें
जानना जरूरी है कि तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क इंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन आयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।
Also Read : एक्सिस सिटी के भारत में कंज्यूमर कारोबार को करेगा अधिग्रहण, दोनों के बीच 1.6 बिलियन डॉलर की हुई डील
Also Read : Share Market 31 March : सेंसेक्स में 70 अंकों की तेजी, निफ्टी 30 अंक ऊपर