Indian Currency
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एक तरफ जहां कमोडिटी यानि सोने चांदी और कच्चे तेल की कीमतें में कमी आई है। वहीं शेयर बाजार में बढ़त है। इसी के तहत आज वीरवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूती के साथ 75.67 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.67 के भाव पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 23 पैसे की बढ़त दशार्ता है। पिछले कारोबारी दिवस, बुधवार को रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 75.90 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 97.92 पर आ गया। बताया जा रहा था कि अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन ऊर्जा की बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए देश के रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से बड़े पैमाने पर कच्चा तेल जारी कर सकता है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 4.54 प्रतिशत गिरकर 108.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल
Also Read : Share Market 31 March : सेंसेक्स में 70 अंकों की तेजी, निफ्टी 30 अंक ऊपर