Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeShare marketShare Market में लौट रहे बुल्स, लगातार दूसरे दिन Sensex 776 अंक...

Share Market में लौट रहे बुल्स, लगातार दूसरे दिन Sensex 776 अंक उछलकर 58461 पर बंद

- Advertisement -

Share Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

आज साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में बहार आई और लगातार दूसरे दिन बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 776 प्वाइंट की तेजी के साथ 58,461 पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 234 अंक उछलकर 17,401 पर बंद हुआ।

कारोबारी दिन के दौरान Sensex 800 अंक तक उछला था। बाजार का मार्केट कैप 262.60 लाख करोड़ रुपए रहा। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स 97 अंकों की तेजी के साथ 57,781 पर खुला था। जबकि निफ्टी ने मामूली 7.85 अंक या 0.05 फीसदी की उछाल के साथ 17,174.75 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। इसके कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 229 अंक चढ़ गया और निफ्टी भी 17,200 के पार पहुंच गया था।

आज सेंसेक्स के 30 में से केवल 2 शेयर्स एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट में रहे जबकि 28 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। ऌऊऋउ और पावर ग्रिड के शेयरों में 4-4 प्रतिशत की तेजी आई। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और बजाज आटो का शेयर दो से ढाई प्रतिशत तक बढ़ा।

लगातार दूसरे दिन रही तेजी

बता दें कि एक दिन पहले भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बुधवार को Sensex 619.92 अंक या 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 183.70 अंक या 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read More : IPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR