Commercial Cylinder Rate
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नए वित्त वर्ष के पहले ही महंगाई का एक तगड़ा झटका लगा है। आज 1 अप्रैल से 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 250 रुपए महंगी हो गई है। दिल्ली में अब यह (LPG Cylinder Price) 2553 रुपए का मिलेगा। वहीं मुंबई में अब यह 1955 रुपये की जगह 2205 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में इसकी कीमत 2,087 रुपये के बढ़कर 2351 रुपये हो गई है जबकि चेन्नई में इसके लिए अब 2,138 रुपये के बजाय 2,406 रुपये खर्च करने होंगे। पिछले दो महीने में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर एक मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था। 22 मार्च को जब से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए, तो उस दिन आखिरी बार इसकी कीमत घटकर 2003 रुपये पर आ गई थी। लेकिन आज इसकी कीमत बढ़ गई है।
घरेलू सिलेंडर 22 मार्च को हुआ था 50 रुपए महंगा
इससे पहले बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर 22 मार्च को 50 रुपए महंगा हुआ था। इसके दामों मं 6 अक्टूबर 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं आया था। आज यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी घरेलू LPG सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपए, कोलकाता में 976 रुपए, मुंबई में 949.50 रुपए और चेन्नई में 965.50 रुपए में रीफिल हो रहा है।
बता दें कि इससे इसमें 10 दिन पहले 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल
Also Read : Share Market 31 March : सेंसेक्स में 70 अंकों की तेजी, निफ्टी 30 अंक ऊपर