Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeBusinessIndigo Airlines ने अपने पायलटों का वेतन 8 फीसदी बढ़ाया, नवम्बर में...

Indigo Airlines ने अपने पायलटों का वेतन 8 फीसदी बढ़ाया, नवम्बर में फिर बढ़ेगा 6.5 फीसदी

- Advertisement -

Indigo Airlines

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ उड्डयन क्षेत्र अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। लगातार चल रहे उड़ान कार्यों को देखते हुए भारतीय एयरलाइन इंडिगो (Indigo Airlines) ने अपने पायलटों के वेतन में 8 फीसदी तक का इजाफा करने का एलान किया है।

एयरलाइन ने कहा है कि अगर उड़ान संचालन में कोई और बाधा नहीं आती है तो नवंबर से पायलटों के वेतन में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी करने की योजना है। इंडिगो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान संचालन) असीम मित्रा ने विज्ञप्ति में कहा कि उड़ान सेवाओं के अब निरंतर रूप से शुरू होने के साथ… मुझे अपने सभी पायलटों के वेतन में आठ प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। यह एक अप्रैल से लागू होगी।”

उल्लेखनीय है कि पिछले दो सालों में कोविड-19 से प्रेरित कम मांग के कारण राजस्व में गिरावट के कारण एयरलाइन ने पायलटों सहित कई श्रेणियों के कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी। कोविड-19 के कम होने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 28 मार्च, 2022 से फिर से शुरू हुई हैं। इससे पहले पिछले साल 18 अक्टूबर को देश में पूर्ण नियमित घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हुईं।

कंपनी की मानव संसाधन टीम आने वाले सप्ताहों में नए संशोधित वेतन ढांचे के बारे में जानकारी साझा करेगी। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद 28 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की फिर से शुरूआत की गई थी। वहीं पूर्ण रूप से नियमित घरेलू उड़ानों का फिर से संचालन पिछले साल 18 अक्तूबर से शुरू किया गया था।

Also Read : Share Market में हरियाली, सेंसेक्स 74 चढ़कर 58811 पर पहुंचा

Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR