Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeBusinessITR Form 2021-22 : आयकर विभाग ने 2021-22 का आयकर रिटर्न भरने...

ITR Form 2021-22 : आयकर विभाग ने 2021-22 का आयकर रिटर्न भरने के लिए फॉर्म किए अधिसूचित, जानिए आपके लिए कौनसा फार्म है

- Advertisement -

ITR Form 2021-22

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज से नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। ऐसे में आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 का आयकर रिटर्न भरने के लिए फॉर्म अधिसूचित कर दिए हैं। इनमें करदाताओं से विदेशी सेवानिवृत्ति लाभ खातों से होने वाली आय की जानकारी मांगी गई है।

इस दौरान केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न फॉर्म 1-5 को अधिसूचित किया है। आईटीआर फॉर्म 1 (सहज) और आईटीआर फॉर्म 4 (सुगम) सरल रूप हैं। यह बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम करदाताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं।

सहज फॉर्म

सहज फॉर्म 50 लाख रुपए तक की आय वाले वे व्यक्ति भर सकते हैं जो वेतन, एक मकान / अन्य स्रोतों (ब्याज आदि) से आय प्राप्त करते हैं।

आईटीआर-1

वहीं आईटीआर-1 मोटे तौर पर पिछले वर्ष की तरह ही है, बस जो नई जानकारी इसमें मांगी गई है वह है शुद्ध वेतन की गणना के लिए किसी अन्य देश में सेवानिवृत्ति लाभ खाते से होने वाली आय।

आईटीआर 2

यह फार्म उन लोगों के लिए है जो अन्य स्त्रोतों के तहत आय प्राप्त करते हैं लेकिन बिजनेस से नहीं। सैलरी या पेंशन पाने वाले लोग, हाउस प्रॉपर्टी से कमाने वाले, शॉर्ट और लॉन्ग कैपिटल गेन्स वाले लोग, घुड़सवारी पर सट्टा लगाने वाले, लॉटरी या लीगल गैंबलिंक से होने वाली कमाई, किसी कंपनी में डायरेक्टर हों, अनलिस्टेड कंपनी में निवेश करने वाले, कमाई में जब पत्नी और बच्चों की इनकम जुड़ जाए, इस तरह की इनकम वाले लोग आईटीआर फॉर्म-2 भर सकते हैं।

आईटीआर-3

आईटीआर-3 वे व्यक्ति भर सकते हैं जिन्हें कंपनियों/पेशे से लाभ के रूप में आय प्राप्त होती है। जबकि आईटीआर-5 सीमित दायित्व भागीदारी (एलएलपी) द्वारा भरा जाता है।

आईटीआर-4

आईटीआर-4 फार्म वे व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) और कंपनियां भर सकती हैं जिनकी आय कारोबार और पेशे से 50 लाख रुपये तक है।

आईटीआर-5

यह सीमित दायित्व भागीदारी (एलएलपी) द्वारा भरा जाता है। यह उन टैक्सपेयर्स के लिए है जो पार्टनरशिप फर्म से कमाई करते हैं।

Also Read : Share Market में हरियाली, सेंसेक्स 74 चढ़कर 58811 पर पहुंचा

Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR