Market Capital Of Top 10 Companies
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2,61,767.61 करोड़ रुपए का उछाल आया है। शेयर बाजारों में तेजी के रुख के बीच सप्ताह के दौरान सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,914.49 अंक यानि कि 3.33 प्रतिशत ऊपर उठा है।
सबसे ज्यादा उछाल HDFC Bank में आया
इस दौरान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 41,469.24 करोड़ रुपये बढ़कर 8,35,324.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 39,073.7 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 17,95,709.10 करोड़ रुपए रहा।
वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) की बाजार हैसियत 29,687.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,88,808.97 करोड़ रुपये तथा भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की 27,103.16 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,16,625.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
ऌऊऋउ का बाजार पूंजीकरण में 26,851.9 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद यह बढ़कर 4,44,363.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में 26,672.18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,48,810.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
ICICI Bank की बाजार हैसियत 25,975.05 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,11,777.01 करोड़ रुपये रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 18,088.37 करोड़ रुपये बढ़कर 13,89,678.12 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 15,930.43 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,53,548.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस सप्ताह में इन्फोसिस की बाजार हैसियत 10,916.49 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,00,268.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
Also Read : नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 708 अंक चढ़कर 59276 पर बंद
Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल